पत्थलगांव में एकड़ो में सरकारी जमीन का बन्दरबाँट का खेल खूब हुवा अब नहीं चलेगा, यहा की विधायक मै हु
गोमती ने क्या कहा नीचे वीडियो देखे

MO NO- 9340278996,9406168350
जनपद पंचायत भवन के अन्दर दिवार तोड़कर अतिक्रमण किये जाने के मामले में जनपद पंचायत अध्यक्ष सुकृत सिंग सिदार के साथ समस्त जनपद सदस्यों ने विधायक गोमती साय को आवेदन देकर अतिक्रमण पर कारवाई कियी जाने की मांग किया गया है इस मामले में पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने पत्थलगांव में चल रहे अतिक्रमण के खेल को लेकर बड़ा ब्यान दिया है उन्होंने कहा की कार्यालय का मुख्यालय है इसलिए सबका नजर पड़ गया,पत्थलगांव विकाशखंड एव पत्थलगांव शहर में पांच दस एकड़ सरकारी जमीन गायब हो जाती है,लोग अधिग्रहण कर लेते है कोई क्यों कुछ नहीं बोल रहा,पत्थलगांव में सरकारी जमीन लगभग समाप्ति की ओर है ,सरकारी भवन बनाने के लिए सरकारी जमीन नहीं है, पत्थलगांव शहर में सरकारी जमीन का जो दुरुपयोग हो रहा है,किसी भी गरीब आमजन को कोई प्रताड़ित न करे जबसे मै विधायक बनी हु पहले जैसे एक भी सरकारी जमीन का बंदरबाँट का मामला सामने नहीं आया है यहा जो भी बंदरबाँट का मामला है मेरे विधायक बनने से पहले का है, उस पर अंकुश लगाये जाने की जरुरत है ,
गोमती ने क्या कहा नीचे वीडियो देखे