Chhattisgarh

दीपू बगीचा स्थित राजी पड़हा पूजा स्थल तालाबन्दी के विरोध में उरांव समाज का प्रदर्शन

 जशपुर। जिला मुख्यालय के दीपू बगीचा स्थित राजी पड़हा पूजा स्थल के प्रशासन द्वारा तालाबन्दी के विरोध में उरांव समाज के हजारों लोग रैली के रूप मे सभा स्थल पहुंच आम सभा का आयोजन किया। हजारों की संख्या में जुटे लोगों ने ज्ञापन सौंपकर तला खोलने की मांग की । पूजास्थल में प्रशासन द्वारा सील लगाने की बात कहकर प्रमुखों ने प्रशासन को जमकर कोसा। बता दे की प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रण करने के लिए शहर में जगह जगह बैरिकेडिंग लगाया गया था।जशपुर के हॉकी स्टेडियम में आयोजित जनाक्रोश माहारैली सभा स्थल में उराँव समाज के दीनबंधु तिग्गा ने कहा कि आदिवासियों का राजी पड़हा पूजा स्थल में प्रशासन ने तालाबंदी कर सील कर दी गई. जिससे आदिवासी समाज में व्यापक आक्रोश है। उन्होंने कहा कि इस जन जन-आक्रोश महारैली में झारखंड औऱ छतीसगढ़ के लोग शामिल हुए है । उन्होंने कहा कि बलौदाबाजार में हुई हिंसा की घटना को पुनरावृति न हो इसलिए शासन के अनुरूप शांतिपूर्ण ढंग से रैली निकाली गई. समाज के लोगों ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांग की है की जल्द से जल्द आदिवासी समाज का सरना स्थल को खोला जाए ताकि हमलोग वहां पूजा पाठ कर सके.कार्यक्रम में पूर्व विधायक विनय भगत समेत अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। इधर पुलिस प्रशासन ने माहौल में अशान्ति न फैले और सामाजिक सौहाद्रता बिगडने की संभावना को देखते हुए पूरे शहर में जगह जगह बैरिकेडिंग लगाकर बंद किया गया था.Neerajneeraad

neeraj,harit,

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!