दुष्कर्म के आरोपित और साथी पर कार्रवाई की मांग, कल आदिवासी समाज निकालेगी रैली

MO NO- 9340278996,9406168350
पत्थलगांव । दुष्कर्म के आरोपी को कठोर सजा व उसके सहयोगी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर गांव में स्थानीय लोग व जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से बैठक की. बैठक में आरोपी के सहयोग करने के आरोप में एक युवक की पिटाई किए जाने की खबर है । साथ ही कल आदिवासी समाज के लोगों के द्वारा रैली निकालकर ज्ञापन सौपने की सहमति बनी। बता दें कि पत्थलगांव क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग आदिवासी बालिका के साथ बगल के एक गांव के आरोपी रामनारायण ठाकुर ने दिनदहाड़े पानी पीने के बहाना बनाकर घिनौनी करतूत को अंजाम दिया। नाबालिग बालिका ने परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया गया जिसपर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपी रामनारायण ठाकुर पूर्व में भी कई लड़कियों के साथ शादी करके उसका जीवन तबाह कर चुका है। साथ ही कई मामले का आतदन आरोपी है। दबंग होने के कारण गांव में कोई इसका विरोध नही करता है । उन्होंने बताया कि पुलिस एवं मीडिया द्वारा प्रसारित खबर में दोनों का जीजा साली का रिश्ता बताया गया है जबकि दोनों अलग अलग जाती के है । औऱ दोनों में किसी प्रकार का कोई रिस्ता भी नही है । साथ ही घटना के दिन उसके साथ सहयोगी भी साथ दिया उसपर पर कार्रवाई क़रने की मांग को लेकर आदिवासी समाज रैली निकालेगी । इसको लेकर गांव में मुनादी भी कराई गई है । उन्होंने इस पूरे मामले की अच्छी तरह से छानबीन कर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई है। समाज द्वारा आहुत बैठक के दौरान लोगों में इस मामले को लेकर में काफी आक्रोश नजर आया। इस मामले पर कड़ी कार्यवाही नहीं की गई तो लोगों का गुस्सा चरम पर पहुंचने की आशंका है।