जारी हुआ स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्र्रेजी माध्यम विद्यालयों में चल रही भर्ती प्रक्रिया की पात्र/अपात्र सूची
जिले में संचालित कुल 11 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों हेतु व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, प्रधान पाठक (प्रा.शा.), कम्प्यूटर शिक्षक, प्रयोगशाला सहायक, लेखापाल/सहायक ग्रेड 02, सहायक ग्रेड 03, भृत्य एवं चौकीदार के 80 पदों के लिए संविदा आधार पर भर्ती किये जाने हेतु पात्र/अपात्र सूची जारी कर दिया गया है। जिसका अवलोकन जिले के वेबसाईट https://jashpur.nic.in किया जा सकता है। अभ्यर्थियों अपने जानकारी की सूक्ष्मतापूर्वक भली-भाँति जाँच कर किसी भी प्रकार के दावा आपत्ति हेतु आवश्यक दस्तावेज PDF PDF फार्मेट में Email ID-recruitmentjashpurhelp@gmail.com में के माध्यम से संलग्न आवेदन प्रारूप के साथ आवश्यक दस्तावेजांे को सम्मिलित करते हुए अपने आवेदित पद का नाम एवं आवेदन क्रमाँक (Application Number) का अनिवार्यतः उल्लेख करते हुए ई-मेल के माध्यम से दिनांक 12.09.2025 को रात्रि 11.59 बजे तक प्रेषित कर सकते है।