
MO NO- 9340278996,9406168350
raipur.
घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने की नारेबाजी
मूर्ति क्षतिग्रस्त किए की घटना से नाराज हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता तुरंत स्थानीय पार्षद के साथ मिलकर आजाद चौक थाने पहुंचे। वहां उन्होंने इस घटना के विरोध में जमकर नारेबाजी की और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने थाने का घेराव कर पुलिस पर दबाव बनाया कि मामले की जांच तेजी से की जाए और आरोपी को गिरफ्तार किया जाए।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की औरधार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आजाद चौक पुलिस ने बताया कि 06.09.2024 ईदगाहभाठा निवासी शुभम सारथी थाना आजाद चौक आकर सूचना दिया कि शेख जाफर उर्फ झोल्टू निवासी ईदगाहभाठा उनसे वाद विवाद एवं मारपीट किया एवं धार्मिक भावनाओं को क्षति पहुंचाया, जिसके आधार पर अपराध कायम करते हुए आरोपी शेख जाफर उर्फ झोल्टू निवासी ईदगाहभाठा और उसके सहयोगी शेख जाकिर को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है.
यह घटना आजाद चौक थाना क्षेत्र के लाखेनगर इलाके में हुई, जहां स्थानीय निवासियों द्वारा भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की तैयारी चल रही थी. शुक्रवार की रात करीब 10 बजे एक युवक ने पंडाल में रखी भगवान गणेश की मूर्ति के निचले हिस्से को तोड़ दिया. यह खबर फैलते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया और लोग बड़ी संख्या में थाने की ओर बढ़ने लगे. इस मामले में स्थानीय हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताई और स्थानीय पार्षद के नेतृत्व में थाने का घेराव कर दिया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भारी संख्या में फोर्स तैनात करनी पड़ी थी. फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.