बिहान योजना से बदली जिंदगी : नागपुर की कश्मीरा जायसवाल बनी आत्मनिर्भर महिला उद्यमी

छत्तीसगढ़ शासन की बिहान योजना ग्रामीण महिलाओं के जीवन में आत्मनिर्भरता और आर्थिक सशक्तिकरण का सशक्त माध्यम बन रही है। शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना के माध्यम से महिलाएं स्व सहायता समूहों से जुड़कर न केवल आजीविका के नए साधन विकसित कर रही हैं, बल्कि समाज में सम्मानजनक पहचान भी बना रही हैं। इसका प्रेरक उदाहरण मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम पंचायत नागपुर निवासी कश्मीरा जायसवाल हैं, जिन्होंने बिहान योजना के सहयोग से अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ किया है।

कश्मीरा जायसवाल “ओम शांति महिला स्व सहायता समूह” की सक्रिय सदस्य हैं। वे पूर्व में सीमित संसाधनों के कारण सिलाई कार्य को व्यवसाय के रूप में विस्तार नहीं दे पा रही थीं। जून 2025 में उन्हें बिहान योजना के अंतर्गत 60 हजार रुपये का सामुदायिक निवेश निधि ऋण प्राप्त हुआ। इस वित्तीय सहायता से उन्होंने नई सिलाई मशीनें खरीदीं, कपड़े, धागे एवं अन्य आवश्यक सामग्री का भंडारण किया तथा गांव में एक छोटी कपड़ा दुकान भी प्रारंभ की।

आर्थिक सहयोग से उनका व्यवसाय और बेहतर हो गया। पहले जहां घरेलू आवश्यकताओं के लिए उन्हें दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता था, वहीं अब वे अपने व्यवसाय से परिवार का खर्च स्वयं वहन कर रही हैं। वर्तमान में उन्हें सिलाई कार्य एवं कपड़ा दुकान से प्रति माह 4,000 से 6,000 रुपये तक की नियमित आय प्राप्त हो रही है, जिससे बचत भी संभव हो पाई है।

कश्मीरा की दुकान आज गांव की महिलाओं के लिए सुविधाजनक केंद्र बन गई है। इससे न केवल उनके व्यवसाय में वृद्धि हुई है, बल्कि गांव में उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ी है। कश्मीरा जायसवाल ने इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *