डाक विभाग द्वारा 17 जनवरी को आधार नामांकन एवं अद्यतन शिविर

रायगढ़। आमजन को सुलभ आधार सेवाओं की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से भारतीय डाक विभाग, रायगढ़ संभाग द्वारा 17 जनवरी 2026, दिन शनिवार को व्यापक आधार नामांकन एवं आधार अद्यतन शिविर आयोजित किए जाएंगे। ये शिविर एबीएल स्कूल रायगढ़, एकलव्य स्कूल कांसाबेल तथा ग्राम पंचायत ससकोबा (पत्थलगांव) में संचालित होंगे।इन शिविरों में नागरिकों को आधार से संबंधित विभिन्न सेवाएँ जैसे- आधार नामांकन, मोबाइल नंबर एवं पते का अद्यतन, बायोमेट्रिक अद्यतन तथा बच्चों का आधार नामांकन एवं सुधार का कार्य किया जाएगा। विशेष रूप से विद्यालयीन छात्र-छात्राओं, महिला सम्मान योजना की लाभार्थी महिलाओं तथा राशन कार्ड के लिए बायोमेट्रिक औपचारिकताओं की पूर्ति हेतु यह शिविर उपयोगी रहेगा।अधीक्षक डाकघर रायगढ़ श्री परमेश्वर कुर्रे ने बताया कि शिविरों में डाक विभाग के प्रशिक्षित ऑपरेटरों द्वारा प्रक्रिया को सरल एवं त्वरित तरीके से संपादित किया जाएगा। उन्होंने संबंधित क्षेत्रों के नागरिकों से अपील की कि वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिविर स्थल पहुँचकर अधिक से अधिक संख्या में इन सुविधाओं का लाभ उठाएँ।
