
आरोपी से 05-किलोग्राम गांजा कीमती 250000/₹ बिक्री रकम 1300/ कुल मशरूका 251300 जप्त।
आरोपी दादा मिया के खिलाफ धारा-20(बी) एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध।
बेलगहना के गुण्डा बदमाश लक्ष्मण यादव की बेलगहना पुलिस कर रही सरगर्मी से तलाश।

**दिनांक 16/01/2026**मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।**कोटा/बेलगहना:-अवैध रूप से नशे के कारोबारियों पर जिले के सभी थानांतर्गत थानेदारों-चौंकी प्रभारियों को पुलिस कप्तान एसएसपी रजनेश सिंह के सख्त कार्यवाही के निर्देश के बाद जिले के थानों-चौंकी प्रभारियों द्वारा नशे के कारोबारियों पर प्रहार अभियान जारी है..हाल के दिनों में कोटा अनुविभाग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती मधुलिका सिंह कोटा अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती नूपुर उपाध्याय दिशा-निर्देश में नशा विरूद्ध चेतना अभियान चलाया जा रहा है, मादक पदार्थ की तस्करी रोकने के साथ-साथ अवैध रूप से खरीदी बिक्री करने वालो के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है।

नशे के विरूद्ध अभियान को प्रभावी बनाने हेतु पुलिस ने मुखबिर तैनात किये है..इसी कड़ी में 15-जनवरी को बेलगहना चौकी प्रभारी हेमंत सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि फारेस्ट कालोनी बेलगहना में दादा मिया नामक व्यक्ति के द्वारा बिक्री हेतु अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा अपने घर में रखा हुआ है..उक्त सूचना से जिले के वरिष्ठ-अधिकारियों को अवगत कराते हुए वरिष्ठ अधिकारीयो के दिशा निर्देश में बेलगहना-पुलिस द्वारा टीम गठित कर फारेस्ट कालोनी बेलगहना में मुखबिर के निशानदेही पर नारकोटिक्स एक्ट के प्रावधानों के तहत विधिवत रूप से रेड कार्यवाही कर फारेस्ट कालोनी बेलगहना में दादा मिंया पिता मौली बक्स उम्र 65 साल निवासी फारेस्ट कालोनी बेलगहना चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर के कब्जे से दो नग अलग-अलग कपड़े के थैला में 05 पैकेट में भरे मादक पदार्थ कुल वजनी 05-किलोग्राम कीमती 250000/₹ एवं मादक पदार्थ गांजा बिक्री रकम 1300 /₹ कुल मशरूका 251300/ ₹ को समक्ष गवाहन-विधिवत जप्त कर विधिवत कार्यवाही की गई है।**वहीं पूरे प्रकरण में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा “एण्ड टू एण्ड विवेचना” के निर्देश पर गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ करने पर जानकारी मिली की बेलगहना के गुण्डा बदमाश लक्ष्मण यादव से 05 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा को 20 हजार रु देकर खरीदना शेष रकम मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के बाद देना बतलाने के बाद लक्ष्मण यादव की बेलगहना पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है..उक्त पूरी कार्यवाही में बेलगहना चौंकी प्रभारी उपनिरीक्षक हेमंत सिंह, सउनि भरतलाल राठौर, प्रआर नरेन्द्र कुमार पात्रे, आरक्षक अंकित जायसवाल, धीरज जायसवाल, ईश्वर नेताम का मुख्य भूमिका रही।
कोटा नगर सहित कोटा थानांतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में हुए लाखों रुपए की चोरी व चोरों पर कोटा पुलिस कब करेगी प्रहार….?
चोरी के मामलों पर आखिरकार कोटा पुलिस के मुखबिरों के कान क्यों खड़े नहीं हो पा रहे हैं..?जिले के तर्ज पर कोटा अनुविभाग के शहरी-ग्रामीण-क्षेत्रों के थानों चौंकियों के नशे के कारोबारियों के संपत्तियों पर कब होगा तगड़ा आर्थिक प्रहार…?…. क्रमशः——✒️ हरित छत्तीसगढ़।।
