फॉल्को फिक्स फेविकोल कंपनी द्वारा की गई ऐतिहासिक कारपेंटर मीट
फॉल्को फिक्स फेविकोल कंपनी द्वारा की गई ऐतिहासिक कारपेंटर मीट
पत्थलगांव
पत्थलगांव में जशपुर जिले के डीलर मोनू प्लाईवुड के नवीन डिस्प्ले शॉप पर फाल्को फिक्स फेविकोल कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर (छत्तीसगढ़ डिवीजन) विवेक मिश्रा ,सेल्स ऑफिसर नारायण सिंह की मौजूदगी में ऐतिहासिक कारपेंटर मीट का आयोजन किया गया ।फाल्को फिक्स कंपनी की कारपेंटर मीट में सैकड़ो से ज्यादा संख्या में पत्थलगांव ब्लॉक के आसपास के सभी कारपेंटर मौजूद रहे जहां प्रोजेक्ट मैनेजर विवेक मिश्रा ने फाल्को फिक्स फेविकोल की विशेषताओं को समझाते हुए कारपेंटर भाइयों के लिए दी जा रही स्कीम के बारे में भी बताया गया, मिश्रा द्वारा फाल्को फिक्स कंपनी के प्रोडक्ट की विशेषताएं बताते हुए कहा कि हमारे प्रोडक्ट में कारपेंटर भाइयों के लिए कई प्रकार के पॉइंट स्कीम रखी गई है जिसका लाभ हम कारपेंटर भाइयों को कई वर्षों से देते आ रहे हैं हमारे मरीन ग्रेड , डब्लू आर ग्रेड व अन्य फेविकोल के उत्पादों में कई प्रकार की नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर बनाया गया है मरीन ग्रेड के फेविकोल में बबल प्रूफ , मजबूत पकड़ के लिए स्पेशल टेक्नोलॉजी अन्य कंपनियों से बढ़कर बनाई गई है ।प्रोजेक्ट मैनेजर विवेक मिश्रा द्वारा कारपेंटर भाइयों को कारपेंटर मीट के दौरान कार्पेंटरों के लिए मनोरंजन हेतु कुर्सी दौड़ जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जिसमें कारपेंटर भाइयों ने हिस्सा लेते हुए खूब मनोरंजन किया ।मोनू प्लाईवुड के संचालक मुकेश अग्रवाल द्वारा कारपेंटर भाइयों को इनाम दिया गया ।कारपेंटर मीट में धीरज राणा ,सुनील शर्मा ,अनिल शर्मा ,नरेश राणा, दिनेश महंत ,बाबूलाल, मांगेराम ,श्यामदास महंत ,हंसराज ,प्रदीप राणा ,भुवन यादव ,मुदेदेव शर्मा ,सुधीर शर्मा, मनीष राणा ,विनोद राणा, पप्पू ,रविंद्र बढाई ,अजहर, मोहम्मद बढ़ ई, दिनेश राणा, संतोष राणा, प्रदीप बढ़ई,ईलियाजर,यशुदन बढ़ई,चेतन बढ़ई, महेश बढ़ई,डेहरू बढ़ई, सहित काफी संख्या में आसपास क्षेत्रों के बढ़ई मौजूद रहे।