Kota-Updete:-कोटा-सीएचसी विधायक-प्रतिनिधि के रूप में युवा प्रतीक त्रिवेदी नियुक्त किए गए।-

कांग्रेस के कद्दावर वरिष्ठ नेता व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रहे स्व:श्याम मनोहर के पौत्र पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण त्रिवेदी के भतीजे है..प्रतीक त्रिवेदी।

दिनांक:-17/06/2026**मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।**करगीरोड-कोटा:-कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने सामुदायिक केंद्र कोटा में प्रतीक त्रिवेदी को विधायक प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया है..स्वास्थ-संबंधित बैठकों में विधायक की अनुपस्थिति में प्रतीक त्रिवेदी स्वास्थ विभाग में होने वाली बैठकों में शामिल होंगे..विधायक प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त प्रतीक त्रिवेदी ने हरितछत्तीसगढ़ से कहा कि शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण-क्षेत्रों के आमजनों को बेहतर स्वास्थ-सुविधा मिल सके मरीजों को शासन-प्रशासन द्वारा मिलने वाली स्वास्थ-सेवा के बेहतर क्रियान्वयन विभागीय मातहत व आमजनों के बीच बेहतर समन्वय बनाने की कोशिश की जाएगी विधायक प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त होने के बाद प्रतीक त्रिवेदी ने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव का आभार प्रगट करने के साथ साथ कोटा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सहित कोटा विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठजनों के आशीर्वाद उनके अनुभव-मार्गदर्शन में कांग्रेस पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा।**विधायक प्रतिनिधि के रूप में चुने गए युवा प्रतीक त्रिवेदी इससे पूर्व छात्र इकाई एनएस यूआई-अध्यक्ष युवा-इंटक के जिला उपाध्यक्ष लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया प्रभारी के पद पर अपनी भूमिका निभा चुके हैं..

अविभाजित मध्यप्रदेश के समय कांग्रेस के कद्दावर दबंग विधायक स्व:पंडित मथुरा प्रसाद दुबे स्व:पंडित राजेंद्र प्रसाद शुक्ल के कार्यकाल के दौरान कांग्रेस के कद्दावर एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रहे स्व:श्याम मनोहर के पौत्र पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण त्रिवेदी के भतीजे..श्याम टॉकीज के बेहतर संचालन कर चुके राजेश त्रिवेदी(पप्पू भाई) के सुपुत्र हैं…प्रतीक त्रिवेदी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *