Chhattisgarh

कुपोषण की दर में कमी लाने के लिए गाला में मनाया गया वजन त्यौहार

कुपोषण की दर में कमी लाने के लिए गाला में मनाया गया वजन त्यौहार
Neerajneeraad

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

राज्य शासन के निर्देश पर 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों में पोषण स्तर के आकलन के लिए समुदाय की सहभागिता तय करने के लिए वजन त्यौहार का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है इसी क्रम में 12 सितंबर से 23 सितंबर तक सभी आंगनबाड़ी केंद्र में वजन त्यौहार का आयोजन किया जाना है आज इस तारतम्य में ग्राम गाला में भी वजन त्यौहार का शुभारंभ मधुबाला राठिया सरपंच एवं पूर्व बी.डी.सी. अजय राजपूत शशि कुजूर सुपरवाइजर विनीता राठिया शशिकला सिंह की उपस्थिति में किया गया जिसमें बच्चो की वजन एवम ऊंचाई का मापन किया गया और उनका पोषण स्तर जांचा गया

उक्त कार्यक्रम में शशि कुजूर सुपरवाइजर के द्वारा उपस्थित माताओं को अपने संबोधन में बच्चों के पोषण स्तर का आकलन के बाद जानकारी देकर सुपोषण के लिए पोषक आहार की जानकारी दी गई।

उक्त कार्यक्रम में पूर्व बी डी सी अजय राजपूत द्वारा उपस्थित माता को संबोधित करते हुए बच्चों का विकास का सही समय 0 से 6 वर्ष तक की उम्र को बताते हुए बच्चों के पोषण में माता का मुख्य योगदान होता है उक्त समय में माताओं को बच्चों खान-पान साफ सफाई पोषक एवम् संतुलित भोजन परविशेष ध्यान देते हुए पौष्टिक आहार लेने की समझाइए दी ग्रामीण महिलाएं अधिकतर दुकान से लेस कुरकुरे एवं चाइनीस फूड पर ज्यादा ध्यान देती हैं जो कि बच्चों के लिए उतना फायदेमंद नहीं है उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन में आगनबाड़ी कार्यकर्ता चंद्रिका राठिया जयमुनी पवित्रा राठिया जसंती लकड़ा मुख्य योगदान रहा ।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!