
जशपुर। शेखरपुर औघड़ आश्रम मां काली मंदिर, शेखरपुर वि.खं. पत्थलगाँव जिला जशपुर छत्तीसगढ़ में मां काली मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं स्थापना दिवस का वार्षिक पर्व इस वर्ष भी भक्ति, अध्यात्म और उत्साह के साथ शुरू हो गया है। कार्यक्रम में स्थानीय क्षेत्र सहित छत्तीसगढ़ अंचल एवं उड़ीसा, बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश तथा झारखंड सहित अन्य राज्यों से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर ज्ञान भक्ति की अविरल धारा प्रवाहित की।कार्यक्रम का शुभारंभ 18 जनवरी 2026 रविवार को आश्रम परिसर में श्रमदान से हुआ, जिसमें आश्रम से जुड़े अनुयायी एवं भक्तगणों ने सामूहिक रूप से साफ-सफाई अभियान चलाया।

अगले दिन 19 जनवरी 2026 सोमवार को प्रातः 8 बजे भैरव पहाड़ी स्थित भैरव बाबा का विधिवत पूजन आश्रम के संचालक संतोष बाबा की अगुवाई में सैकड़ों भक्तों द्वारा किया गया।इसके पश्चात औघड़ परंपरा अनुसार प्रातः 9 बजे से अघोरान्नाम परो मंत्र का 24 घंटे का अखंड पाठ प्रारंभ किया गया, जो 20 जनवरी को सुबह 9 बजे पूर्ण होगा।

अखंड पाठ की समाप्ति के बाद हवन पूजन एवं आरती के उपरांत सफल योनि नामक औघड़ ग्रंथ का सामूहिक पाठ किया जाएगा। दोपहर 12 बजे महाप्रसादी भंडारे का वितरण एवं दोपहर 2 बजे विशेष अतिथियों का स्वागत,सम्मान कार्यक्रम आयोजित होगा।संध्या काल में दीन-हीन एवं जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क कंबल वितरण अतिथियों द्वारा किया जाएगा। रात में भजन-कीर्तन, आध्यात्मिक प्रस्तुति तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भक्तगण उत्साहपूर्वक शामिल होंगे।दो दिवसीय यह आध्यात्मिक आयोजन श्रद्धा, अनुशासन एवं भक्ति भाव का अद्वितीय संगम बना हुआ है। ग्रामीण अंचल सहित विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालु इस आयोजन को सफल बनाते हुए धार्मिक वातावरण को और अधिक जीवंत बना रहे हैं।
