321 बोरी धान जब्त

सक्ती जिले में अवैध धान परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे सघन जांच अभियान के अंतर्गत प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। तहसील मालखरौदा क्षेत्र में अवैध रूप से संग्रहित 321 बोरी धान जप्त किया गया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार अतिरिक्त तहसीलदार छपोरा के नेतृत्व में जांच दल द्वारा तहसील मालखरौदा अंतर्गत ग्राम अचरितपाली निवासी श्री अमरसिंह, पिता धरमसिंह के ब्यारे की जांच की गई। राजस्व अभिलेखों के अनुसार श्री अमरसिंह के नाम ग्राम अचरितपाली में 1.509 हेक्टेयर भूमि दर्ज है तथा वे 5 जनवरी 2026 को टोकन कटवाकर अपना धान विक्रय कर चुके हैं। इसके बावजूद जांच के दौरान उनके ब्यारे में लगभग 321 बोरी (कट्टी) धान पाया गया। जांच दल द्वारा मौके पर संबंधित व्यक्ति से धान के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया, किंतु वे कोई संतोषजनक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इस पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए 321 बोरी धान को जब्त किया गया। जप्त धान को कोटवार के सुपुर्दनामा में सुरक्षित रखा गया है।

 जिला प्रशासन का कहना है कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी अवधि के दौरान अवैध धान परिवहन, भंडारण एवं अनियमित गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। किसानों के हितों की रक्षा एवं धान खरीदी व्यवस्था में पूर्ण पारदर्शिता बनाए रखने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *