खारढोढ़ी में ट्रैक्टर व कार में आमने-सामने की टक्कर, कोई हताहत नहीं

MO NO- 9340278996,9406168350
पत्थलगांव । फुलेता- डूमरबहार मुख्य मार्ग के खारढोढ़ी स्कूल के समीप 7:30 बजे तेज रफ्तार कार और ट्रैक्टर के आमने सामने टक्कर हो गई. हादसे में कार की आगे की हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वही ट्रैक्टर का आगे का पहिया टूट गया. दुघर्टना में कोई हताहत नहीं हुआ. स्थानीय लोगों ने बताया कि कार में सवार तीन लोग ढोढागांव जा रहे थे.
वही तमता की ओर से आ रही ट्रैक्टर की आमने सामने टक्कर हो गई. हलांकि हादसे में दोनों वाहन के चालक बाल बाल बच गये हादसे में कार का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
वही ट्रैक्टर का पहिया टूट गया है। ग्रामीण के मदद से दोनों चालकों के बीच सुलह करा दिया गया है।