Kota-Updete:-शहीद-वीरनारायण-सिंह तीन-दिवसीय-कबड्डी- प्रतियोगिता की तैयारी जोरो पर छत्तीसगढ़-सहित 17-राज्यों की महिला/पुरुष प्रतियोगी टीम होंगे शामिल।-

कोटा-विधायक अटल श्रीवास्तव ने प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी छत्तीसगढ़ की 04 टीम जिसमें कोटा क्षेत्र की दो महिला-पुरुष टीम प्रतियोगिता में भाग लेगी।

*कोटा के डीकेपी-पहाड़ी खेल मैदान को SCEL की मदद से संवारा जाएगा..करोड़ो की लागत से स्पोर्ट्स-कॉम्लेक्स बनाने की तैयारी:–अटल श्रीवास्तव कोटा विधायक।

स्पोर्ट्स-कॉम्लेक्स बनने के बाद कबड्डी-हॉकी-फुटबॉल-क्रिकेट खेलने वाले शहरी ग्रामीण-क्षेत्रों के प्रतिभावान-खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का मिलेगा मौका।

*शिक्षा स्वास्थ-धान-किसान सहित अमाली में खुलने वाले कोलवासरी-जनसुनवाई पर बेबाकी से बोले कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव।

**दिनांक:-20/01/2026**मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।**करगीरोड-कोटा:-छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद- वीरनारायण-सिंह की स्मृति में तीन दिवसीय-अखिल भारतीय कबड्डी-प्रतियोगिता की तैयारी कोटा के डीकेपी खेल मैदान में जोरो-शोरों से जारी है..पूरे कार्यक्रम के आयोजन समिति जिनके संरक्षक व मार्ग दर्शक कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव स्वयं है साथ ही आयोजन समिति के बाकी सदस्य गण प्रतियोगीता के सफल संचालन व्यवस्थाओं के साथ-साथ 17-राज्यों से आने वाले महिला पुरुष प्रतियोगियों के रुकने खाने पीने की व्यवस्था बनाने में दिन रात एक किए हुए है..डीकेपी खेल मैदान में बड़े से डोम के बीच 23 24/25 जनवरी को कबड्डी प्रतियोगिता के आगाज के साथ समापन भी होगा..पहली बार इतने बड़े पैमाने पर कोटा नगर में हो रहे कबड्डी-प्रतियोगिता जिसमें की छत्तीसगढ़ समेत 17 राज्यों की महिला/पुरुष प्रतियोगी टीम भाग ले रही है..जिसको लेकर कोटा नगर सहित कोटा विधानसभा से लगे ग्रामीण क्षेत्रों व कोटा विधानसभा से लगे विधानसभा क्षेत्रों में खासकर ग्रामीण-क्षेत्रों में चर्चा का बाजार गर्म है।* *कोटा विधायक ने कोटा के पत्रकारों को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी:–**तीन दिवसीय-अखिल भारतीय कबड्डी-प्रतियोगिता के संबंध में कोटा-विधायक अटल श्रीवास्तव ने मंगलवार 20 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जानकारी दी कोटा विधायक द्वारा बताया गया कि कोटा क्षेत्र में बड़े स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता कराने का उद्देश्य प्रदेश स्तर सहित क्षेत्र के ऊर्जावान प्रतिभावान महिला पुरुष खिलाड़ियों को सामने लाना है, कबड्डी प्रतियोगिता में 17 राज्यों के महिला-पुरुष प्रतियोगी टीम के अलावा छत्तीसगढ़ से 04-महिला पुरुष की टीम भाग ले रही है, जिसमें की 02-महिला पुरुष प्रतियोगी टीम कोटा क्षेत्र से है,जो कि स्टेट लेबल में बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं..कोटा विधायक ने कोटा नगर सहित पूरे कोटा विधानसभा क्षेत्र के आमजनों से शहीद वीरनारायण सिंह के स्मृति में होने वाले तीन दिवसीय-कबड्डी प्रतियोगिता को सफल बनाने स्थानीय खिलाड़ियों सहित 17 राज्यों के महिला पुरुष प्रतियोगियों का उत्साह वर्धन करने स्थानीय नागरिकों समेत सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है।**डीकेपी सहित पहाड़ी खेल मैदान को SCEL की मदद से संवारा जाएगा:-अटल श्रीवास्तव कोटा।**”हरितछत्तीसगढ़” द्वारा कबड्डी के अलावा हॉकी-फुटबॉल के प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए बेहतर खेल मैदान के सवाल पर कोटा विधायक ने बताया कि इस बारे में बहुत पहले से मेरा ध्यान है डीकेपी सहित सिद्ध बाबा के पीछे पहाड़ी खेल मैदान को स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स के रूप में संवारने के लिए मेरी SCEL से चर्चा जारी है, साथ ही इस बारे में मैने बिलासपुर के मौजूदा सांसद केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू जी से भी चर्चा की गई है साथ ही राज्य सरकार से भी मेरे द्वारा मांग की जाएगी.. डीकेपी सहित पहाड़ी खेल मैदान में स्पोर्ट्स-कॉम्लेक्स बनने के बाद कबड्डी-हॉकी फुटबॉल क्रिकेट खेलने वाले शहरी तथा ग्रामीण-क्षेत्रों के प्रतिभावान खिलाड़ियों की प्रतिभाए और सामने आएगी।**शिक्षा-स्वास्थ-धान किसान सहित प्रदेश के चर्चित मुसवा-कांड पर बेबाकी से बोले कोटा विधायक।

*प्रेस-कॉन्फ्रेंस के दौरान कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने पत्रकारों के सवालो का बेबाकी से जवाब देते हुए प्रदेश सरकार के मौजूदा क्रियाकलाप खासकर बुनियादी मुद्दों शिक्षा-स्वास्थ-धान किसान सहित प्रदेश के गृहमंत्री के इलाके में हुए चर्चित मुसवा-कांड पर बेबाकी से अपनी बात रखी आखिर में “हरितछत्तीसगढ़” ने अमाली-क्षेत्र में खुलने वाले कोलवासरी से प्रभावित अमाली सहित 16 ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीणों द्वारा कोलवाश्री सहित 30 जनवरी 2026 को होने वाली जनसुनवाई का विरोध करने जनसुनवाई निरस्त करने के सवाल पर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि अगर प्रभावित ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि-ग्रामीण कोलवाश्री नहीं चाहते हैं..तो उस क्षेत्र में कोलवाश्री नहीं खुलने दिया जाएगा..मैं ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियो ग्रामीणों के साथ खड़ा हु।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *