तीन पंच के रिजेक्ट वोट के बाद अब जामझोर पंचायत की नई सरपंच

MO NO- 9340278996,9406168350
पत्थलगांव //गोल्डी साहू कोतबा। जामझोर पंचायत की पूर्व महिला सरपंच जयमति पैंकरा को आर्थिक अनियमितताओं के मामले में जिला प्रशासन द्वारा निलंबित किए जाने के बाद पंचायत की नई सरपंच बनाने आज ग्राम पंचायत में पीठासीन अधिकारियों द्वारा चुनाव कराया गया 19 पंचों के मध्य हुए चुनाव में कुल दो प्रत्याशी सरपंच पद हेतु मैदान पर थे जिसमें तीन मत पत्र अवैध पाए गए,इस दौरान रुक्मणि पैंकरा को 7 मत अलिजा पैंकरा को 9 मत मिले, अलीजा पैंकरा ने सरपंच पद पर जितने के पश्चात पंचायत के विकास हेतु सनकल्पित होने की बात कही
।इस चुनाव को लेकर जहां पंचायत के ग्रामीणों में काफी जिज्ञासा देखा गया वहीं निर्वाचित पंचों द्वारा किए गए मतदान में से तीन पंचों का मत निरस्त होना काफी चर्चा के विषय बना रहा जबकि चुनाव से पहले अधिकारियों द्वारा काफी बारीकी से सभी पंचों को किस प्रकार मत डालना है की जानकारी दी गई थी उसके बावजूद तीन मत का निरस्त हो जाना आज भी पंचायत क्षेत्र में जागरूकता का अभाव दर्शाती नजर आ रही है।