बीईओ ने छात्रावास का किया निरीक्षण:कमियों को दूर करने के लिए निर्देशित

MO NO- 9340278996,9406168350
गोल्डी साहू कोतबा।पत्थलगांव विकासखंड शिक्षाधिकारी विनोद पैंकरा ने कोतबा में संचालित प्री मैट्रिक बालक छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान जो भी कमियां पाई गई, उन्हें दूर करने के लिए अधीक्षक को निर्देशित किया गया।छात्रावास में अधीक्षक को हॉस्टल की साफ सफाई के साथ भोजन, पानी, बिस्तर पर विशेष ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया गया।
बीइओ पैंकरा ने बताया कि आगामी दिनों में भी स्कूल और छात्रावासों में निरीक्षण कार्य जारी रहेगा।