
MO NO- 9340278996,9406168350
आज कांसाबेल में श्री गणेश जी के विषर्जन के लिए निकले भक्त ढोल नगाड़ों एवं डीजे लगाकर कांसाबेल के बस स्टैंड एवं चौक चौराहों पर निकले जुलूस भक्त श्री गणेश जी के भक्ति में झूम उठे भक्त गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों से गुंजा पूरा कांसाबेल इस बीच भक्तों ने बांटे, शहर वासियों को प्रसाद एस बीच इस बीच शहर के सभी पंडाल के श्री गणेश भक्त उपस्थित थे मूर्ति विसर्जन में किसी प्रकार की समस्या ना हो उसके लिए कासाबेल पुलिस विभाग ने बहुत ही शांति ढंग से जुलूस निकलने में भक्तों की मदद की.
जुलूस में कांसाबेल समिति सदस्य ज्योति गुप्ता,अंशु जैन,शांतनु गर्ग,निलेश साहू,कृष अग्रवाल, एवं भाजपा सोशल जिला मीडिया संयोजक गणेश गुप्ता भक्तों संग जुलूस में उपस्थित थे।