स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव ने वार्ड क्रमांक 44 में विभिन्न विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में सड़क व सामुदायिक भवन निर्माण को मिली गति, ₹145 लाख से अधिक के कार्यों का भूमिपूजन हुआ संपन्न

रायपुर,दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में सड़क व सामुदायिक भवन निर्माण को मिली गति, ₹145 लाख से अधिक के कार्यों का भूमिपूजन हुआ संपन्न

दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में सड़क व सामुदायिक भवन निर्माण को मिली गति, ₹145 लाख से अधिक के कार्यों का भूमिपूजन हुआ संपन्न

दुर्ग नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 44 में आज विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने वार्ड में प्रस्तावित सड़क निर्माण एवं सामुदायिक भवन सहित अन्य कार्यों का विधिवत भूमिपूजन किया। यह कार्यक्रम दुर्ग को अधिक विकसित, सुदृढ़ एवं नागरिकों के लिए सुगम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में कुल ₹115.76 लाख की लागत से तीन प्रमुख डामरीकरण सड़क निर्माण कार्यों की भूपिपूजन किया गया। इनमें ईरानी डेरा से महाराजा चौक तक 1.88 किलोमीटर, दुर्ग टेम्पो स्टैंड से पोटिया रोड तक 3 किलोमीटर तथा पोलिटेक्निक कॉलेज परिसर में 1.20 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण शामिल है। इसके अतिरिक्त वार्ड में ₹19.30 लाख की लागत से सतनाम भवन तथा ₹9.94 लाख की लागत से सतनाम भवन में अहाता निर्माण का भी भूमिपूजन किया गया। साथ ही नागरिकों की लंबे समय से प्रतीक्षित मांग सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का भी शुभारंभ किया गया। 

इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सुशासन और विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि “सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामुदायिक सुविधाएं किसी भी क्षेत्र के समग्र विकास की नींव होती हैं। दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में लगातार हो रहे विकास कार्य इस बात का प्रमाण हैं कि सरकार जनता की जरूरतों को समझते हुए योजनाओं को धरातल पर उतार रही है।” उन्होंने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में भी दुर्ग क्षेत्र में विकास की गति निरंतर बनी रहेगी और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर नागरिक तक पहुंचेगा। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती अलका बाघमार, सभापति श्री श्याम शर्मा, वार्ड पार्षद श्री मनीष कोठारी, महापौर परिषद के सदस्य, अन्य पार्षदगण, मंडल अध्यक्ष, युवा मोर्चा की टीम सहित बड़ी संख्या में वार्ड के नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *