

पत्थलगांव। शहर की सड़क पर बैठे एक बछिया को रविवार देर शाम एक हाइड्रा वाहन ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र के गौ सेवक बेहद आहत दिखाई दिए।गौ सेवक बबलू तिवारी ने वाहन चालक को पकड़कर तत्काल पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही पत्थलगांव एसडीओपी डॉ. ध्रुवेश जायसवाल मौके पर पहुंचे। फिलहाल गौ सेवकों द्वारा बछिया का अंतिम संस्कार कराया जा रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर की सड़कों पर पर्याप्त स्ट्रीट लाइट न होने से रात में अंधेरा रहता है, जिससे हादसों की संभावना बढ़ जाती है। वहीं, गौ पालकों द्वारा पालतू गायों को खुले में छोड़ देने से वे अक्सर सड़कों पर डेरा जमाए रहती हैं और इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं।
