मंत्री, विधायक, कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधियों ने बोटिंग का उठाया लुफ्त
रायपुर,




पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री राजेश अग्रवाल ने आज जीपीएम जिले में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मलनिया डेम जलाशय के बीच बने फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया। श्री अग्रवाल गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि हैं, वे 26 जनवरी को गुरुकुल खेल मैदान पेण्ड्रारोड में गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजा रोहण करेंगे और मुख्य मंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे। श्री अग्रवाल जीपीएम जिले के प्रवास पर हैं, उन्होंने आज गौरेला विकासखण्ड के देवरगांव के समीप स्थित मलनिया डेम में नव निर्मित फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया। साथ ही विधायक श्री प्रणव कुमार मरपची, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री समीरा पैकरा एवं उपाध्यक्ष राजा उपेंद्र बहादुर सिंह, कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों के साथ जलाशय में नौकायान का आनन्द भी लिया। पर्यटन मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि जीपीएम जिला प्राकृतिक सौंदर्य से भरा पूरा जिला है। यहां पर्यटन की काफी संभावनांए है। जिला प्रशासन द्वारा पर्यटन को बढावा देने के लिए पर्यटन क्षेत्रों का विकास किया जा रहा है। स्थानीय पर्यटन समितियों के माध्यम से पर्यटन स्थलों का रखरखाव एवं संचालन किया जा रहा है। श्री अग्रवाल ने कहा कि पर्यटन विकास से स्थानीय लोगों को रोजगार मिल रहा है।
मलनिया जलाशय में मछली पालन विभाग द्वारा एक्वा कल्चर का भी संचालन किया जा रहा है, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। मलनिया डेम में नौकायान के साथ-साथ कैंटीन सुविधा शुरु होने से पर्यटक आकर्षित होंगे और जिले की पहचान बढेगी। जलाशय में वर्तमान में आठ-आठ सीटर के तीन मोटर बोट और एक शिकारा बोट की सुविधा उपलब्ध है। शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री पवन पैकर, श्री भंवर सिंह गोवास, श्री श्रीमती नंदनी आर्मो, जनपद अध्यक्ष गौरेला श्री शिवनाथ बघेल, नगरपालिका परिषद गौरेला के अध्यक्ष श्री मुकेश दुबे, जिला पंचायत सीईओ श्री मुकेश रावटे, एसडीएम पेंड्रारोड श्री विक्रांत कुमार अंचल, जनपद सीईओ गौरेला श्रीमती शुभा मिश्रा, पर्यटन विकास के जिला नोडल डॉ राहुल गौतम, गणमान्य नागरिकों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।
