क्या भाजपा पार्टी से नाराज चल रही है रेणुका सिंह?
अंबिकापुर:
Renuka Singh News छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की रेस से बाहर होने के बाद विधायक रेणुका सिंह पार्टी के कार्यक्रमों से दूरी बनाती नजर आ रही है जिसे लेकर छत्तीसगढ़ के सीयासी गलियारों में एक बार फिर खलबली मची हुई है। दरअसल, लगातार सवाल उठ रहे हैं कि क्या रेणुका सिंह नाराज चल रही है? रेणुका का नाम सीएम की रेस में था और उन्हें मंत्री तक नही बनाया गया। इस कारण ही क्या रेणुका कोप भवन में चली गई है।लिहाजा पार्टी के कार्यक्रम से रेणुका सिंह के दूरी बनाये जाने पर सवाल उठने लगे है। ये सवाल इसलिए भी उठ रहा है क्योंकि चुनाव में बंपर जीत के बाद सीएम का दौरा दो बार सरगुजा संभाग के अलग-अलग इलाको में हुआ। जहां संभाग के सभी 14 विधायकों में से 13 विधायक मौजूद थे। लेकिन रेणुका न तो अंबिकापुर कार्यकर्ता सम्मान सम्मलेन में मौजूद थी और न ही सुरजपुर जिले में सामाजिक सम्मेलन में शामिल होने पहुंची। ऐसे में जब सीएम विष्णुदेव साय से इसे लेकर सवाल किया गया, तो विष्णु देव इस मामले को टालते हुए नजर आए। उधर पार्टी से नाराज चल रही रेणुका सिंह का कार्यक्रमों में लगातार गैर मौजूदगी को लेकर अब कांग्रेस बीजेपी पर तंज कश रही है। कांग्रेस के नेता अब यह भी कह रहे है कि भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा, इसे लेकर पूर्व खाद मंत्री अमरजीत भगत ने बयान देते हुए कह दिया कि रेणुका सिंह का नाम सीएम की रेस में था, लेकिन उन्हें मंत्री भी नहीं बनाया गया। अमरजीत भगत यहीं नही रूके उन्होने बीजेपी के पूर्व मंत्री और कद्दावर नेता राजेश मूढ़त, अजय चंद्राकर, अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक को मंत्रिमंडल में शामिल नही किये जाने पर सवाल उठाये।