गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर संजय श्रीवास्तव, अध्यक्ष नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा निगम के नवा रायपुर स्थित प्रधान कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजय श्रीवास्तव ने उपस्थित जन समूह को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा की देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश निरंतर आगे बढ़ रहा हैै। उन्होंने संविधान के महत्व, एवं लोकतांत्रिक मूल्यों पर प्रकाश डाला।
उन्होने देश कि एकता, अखंडता और संप्रभुता बनाए रखने का संकल्प दिलाया। साथ ही संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकरों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए मौलिक कर्तव्यों के प्रति प्रतिबंध रहने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में श्री प्रबंध संचालक सुश्री इफ्फत आरा, श्री संदीप अग्रवाल, श्री हेमन्त मत्स्यपाल, एवं बड़ी संख्या में अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
