कांग्रेस बंद, पत्थलगांव में बंद कराने निकले कांग्रेसी, देखने को मिल रहा मिला-जुला असर

MO NO- 9340278996,9406168350
जशपुर।लोहारीडीह कांड के विरोध में आज पत्थलगांव शहर में कांग्रेस कार्यकर्ता बंद कराने के लिए सड़कों पर निकलकर दुकान बंद कराते नजर आए। इस दौरान उनकी अपील का मिला-जुला असर देखने को मिला। बाते दे की कवर्धा के लोहाराडीह में हुई हिंसा घटना को लेकर कांग्रेस प्रदेश बंद का आह्वान के दौरान जशपुर जिले में आंशिक असर ही दिखाई दिया। जिले का अलग- अलग जगहों पर आज सुबह से ही कांग्रेस नेता बाजार में पहुंचकर व्यापारियों से बंदी के पक्ष में समर्थन मांगा।
पत्थलगांव में कांग्रेस महामंत्री श्रीमती आरती सिंह, रत्ना पैंकरा, प्रदेश कांग्रेस सचिव मनोज तिवारी, ब्लाकध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल , महेंद्र अग्रवाल,कुलविंदर सिंग भाटिया, प्रवीन शर्मा,क्षत्रमोहन यादव, पार्षद सतीश अग्रवाल,अशोक गुप्ता,रमेश यादव, निशामुद्दीन खान, अंकित शर्मा, मयंक रोहिला,इश्माईल खान, अजिताभ कुजूर समेत अन्य कांग्रेसी आज बंद के समर्थन में सड़क में उतर कर दुकानदारों से आग्रह करते नजर आए।
आग्रह पर व्यवसायी दुकान को कुछ देर के लिए बंद कर दिया, इस दौरान कांग्रेस नेत्री श्रीमती आरती सिंह ने कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराध और कवर्धा की घटना को लेकर राज्य सरकार व गृहमंत्री पर जमकर हमला बोला।
कांग्रेस नेत्री रत्ना पैंकरा ने घटना को सरकार का फेलियर बताते हुए सीधे तौर पर इसके लिए गृहमंत्री को जिम्मेदार बताया और उनके इस्तीफे की मांग की।
प्रदेश कांग्रेस सचिव मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। ब्लाक अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल ने कहा कि इस गंभीर मामले में किसी अधिकारी को सस्पेंड करने से काम नहीं चलेगा. इस पर गृहमंत्री को जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए।
जशपुर जिले में बंद का असर नहीं दिखा
हालंकि, कांग्रेसियों के बंद का जिले के जशपुर, बगीचा, कुनकुरी, तपकरा, पत्थलगांव शहर में मामूली असर रहा। कांग्रेसियों के बंद आंदोलन किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति नही हो इसके लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही।