Kota-Updete:-बेलगहना-इलाके में डायनासोर-नुमा पोकलेन-मशीनों से हो रहा रेतो का अवैध-रूप से उत्खनन खनिज-अधिकारियों का खुला-संरक्षण।
Kota-Updete:-बेलगहना-इलाके में डायनासोर-नुमा पोकलेन-मशीनों से हो रहा रेतो का अवैध-रूप से उत्खनन खनिज-अधिकारियों का खुला-संरक्षण।
एनजीटी सहित बिलासपुर हाईकोर्ट के निर्देशों की खुलेआम हो रही अवहेलना अरपा नदी के सीनो में मूंग दल रहे हैं…रेतमाफिया।
*दिनांक:-10/01/2024*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।*
*कोटा/बेलगहना:-कोटा-विकासखंड के बेलगहना-इलाके में रेत का खेल धड़ल्ले से जारी है..अरपा नदी के सीने में डायनासोर-नुमा पोकलेंन जैसी बड़ी मशीनों को उतारकर रोजाना सैकड़ो ट्रिप हाइवा-ट्रेक्टरो से अवैध-उत्तखनन कर अरपा नदी के सीने को छलनी किया जा रहा है..तत्कालीन-सरकार से लेकर मौजूदा सरकार के समय मे भी कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति करने वाला खनिज विभाग-एयरकंडीशन-ठंडी गर्म हवाओं के साए में कुम्भकर्णी-चिरनिद्रा में सोए जिले के खनिज-अधिकारीयों के संरक्षण में रेत माफियाओं द्वारा बेखौफ रेतो के अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है।*
कोटा-विकासखंड के ग्राम छतौना-सोढा़खुर्द-आमामुडा़ धोबघाट में डायनासोर नुमा पोकलेंड-मशीनों से सैकडो़ ट्रिप हाईवा-ट्रैक्टरों से रेत का अवैध रूप से खनन किया जा रहा है..एनजीटी के नियमो की अवहेलना करते हुए रोज शाम 07-बजे से रात के अंधेरे से लेकर सुबह होने तक धडल्ले से रेतो का उत्खनन हो रहा है, पर इन सबके बीच खनिज-विभाग सहित जिला-प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी चिरनिद्रा में सोए हुए है..हाल के दिनों में मीडिया में प्रकाशित-खबरों को लेकर हाईकोर्ट ने स्वयं से संज्ञान लेकर खनिज-विभाग सहित जिला-कलेक्टर को रेतो के अवैध खनन को लेकर नोटिस भी जारी किया है..बावजूद रेत माफियाओं के हौसले कम नही हो रहे हैं..हाईकोर्ट के निर्देशों का भी डर दिखाई नही देता है, रेत-माफियाओं को खनिज-विभाग के अधिकारी-कर्मचारी छोटे-मोटे ट्रेक्टर वालों को पकड़कर वाहवाही लूटने लगते है..वही डायनासोर-रूपी पोकलेन मशीन वालो को खनिज विभाग और जिला-प्रशासन व उसके प्रशासनिक अधिकारी दूर से नमस्कर करते हुए निकल जाते है।*
अवैध-उत्खनन मामले पर जिला खनिज अधिकारी दिनेश-मिश्रा से हरित छत्तीसगढ़ ने मोबाइल पर बात करने का प्रयास किया गया, पर हर बार की तरह इस बार भी उनसे संपर्क नही हो पाया संपर्क नही होने का दूसरा कारण ये भी हो सकता है..की जिला-खनिज-अधिकारी रेत-माफियाओं के संपर्क में ज्यादा रहते है।
*पार्ट-02 हरितछत्तीसगढ़ के अगले अंक पर।*