International

अवैध रूप से रेल-टिकट बिक्री करने वाला आरपीएफ-पुलिस के हत्थे चढ़ा..उसलापुर चौकी प्रभारी एन.पी.मिश्रा ने की कार्यवाही।

अवैध रूप से रेल-टिकट बिक्री करने वाला आरपीएफ-पुलिस के हत्थे चढ़ा..उसलापुर चौकी प्रभारी एन.पी.मिश्रा ने की कार्यवाही।

*दिनांक:-11/01/2024*

Ad

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।*

 

*बिलासपुर/कोटा:-बुधवार 10-जनवरी को आरपीएफ चौकी प्रभारी उसलापुर एन.पी.मिश्रा द्वारा अपने हमराह जवानों के साथ रेलवे टिकटों का अवैध व्यापार करने की सूचना पर ख्वाजा चौक यदुनंदन-नगर स्थित दुकान “रजा-साइबर एंड मल्टी-कलर प्रिंटिंग” को चेक करने पर दुकान संचालक अहमद रजा उर्फ/बाबा/वल्द अब्दुल रहीम रिजवी उम्र-28-वर्ष, निवासी- सामुदायिक भवन के पास, यदुनंदन नगर बिलासपुर को लैपटॉप द्वारा पर्सनल यूजर आई.डी. ‘raza0khan’ से बनाये हुए 21 नग यात्रा किया हुआ (पास्ट) ई-टिकट कीमत 66427.60 रुपये पाया गया। इसके संबंध में अनुमति पत्र/ वैध लाइसेंस की मांग प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा, उक्त व्यक्ति के खिलाफ रेलवे की धारा 143 रेलवे/एक्ट का अपराध किया जाना, इस दौरान उक्त व्यक्ति के कब्जे से एक नग लैपटॉप एच.पी. कंपनी को केबल सहित एवं 21-नग पास्ट टिकट की सत्यापित-प्रति को मौके पर जप्ती पत्र बनाकर आवश्यक दस्तावेजी-कार्यवाही पूर्ण कर आरोपी को मय जप्त-शुदा सम्पति रे.सु.ब.चौकी उसलापुर लाकर पोस्ट-प्रभारी बिलासपुर को अवगत कराते हुए उनके निर्देशानुसार उक्त आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 140/2024 धारा/143 रेल अधिनियम का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया..मामले की जांच उपनिरीक्षक एन.पी. मिश्रा के द्वारा की जा रही है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!