Chhattisgarh

नि:शुल्क सरस्वती सायकल वितरण योजना से 91 छात्राओं को वितरण किया गया सायकल । बेटा भाग्य से तो बेटी शौभाग्य से मिलती है – गोमती साय

नि:शुल्क सरस्वती सायकल वितरण योजना से 91 छात्राओं को वितरण किया गया सायकल ।

 

बेटा भाग्य से तो बेटी शौभाग्य से मिलती है – गोमती साय

Neerajneeraadगोल्डी साहू कोतबा – राज्य सरकार बेटियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही स्कूलों से उनकी दूरियां मिटाने का कार्य सरस्वती साइकिल योजना के माध्यम से कर रही है। जिससे आज बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं है। इससे बालिकाओं के शिक्षा में बाधा बनने वाली दूरियां तो दूर हुई है, साथ ही बालिकाओं के स्कूल छोडऩे की दर में भी कमी आई है।    योजनान्तर्गत पी एम श्री स्कूलों में कक्षा 9वीं में अध्ययनरत बालिकाओं को सरस्वती साइकिल योजना के माध्यम से नि:शुल्क साइकिल वितरण की जाती है। जिसका मुख्य उद्देश्य दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा के साथ ही परिवहन सुविधा उपलब्ध करना है। पी एम श्री हिंदी माध्यम से 80 छात्राओं के साथ पी एम श्री के 11 छात्राओं को मिला योजना का लाभ।    विधायक गोमती साय ने बच्चों को सम्बोधित करते हुवे बताया कि योजना के माध्यम से बड़ी संख्या में छात्राओं को लाभ मिल रहा है। इससे दूर-दराज से स्कूल आने वाली छात्राओं को अब काफी सहूलियत हो रही है। इससे पढ़ाई-लिखाई में कोई परेशानी नहीं होगी और छात्राओं के शैक्षणिक विकास में बढ़ोतरी होगी। साथ ही जीवन मे शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान है अगर आपको जब भी सीखने का सवसर मिले तो आप लोग हमेशा शिखने का प्रयास कीजिए गा । पढ़ाई के साथ साथ खेल पर भी आप सभी विशेष ध्यान दीजिए और आप लोग जिस भी खेल में रूचि रखते है उसमें आगे खूब मेहनत के साथ खेले । देश के प्रधानमंत्री मोदी जी खेलो इंडिया के साथ देश भर में कई एकेडमी बनाया गया है जिसमे आप लोग जा कर अपना खेल दिखा सकते है इस अवसर पर उमाशंकर भगत, सावरिया अग्रवाल, हेमवती भगत, मनीष अग्रवाल , शकीला कवर, विजय शर्मा , रोहित साहू , श्याम साहू , धरम साहू,कनाई यादव, छोटेलाल साहू , सुदर्शन पटेल, भवन बंजारा, धरम साहू सहित स्कूल के प्राचार्य फिल्मोन एक्का , के एन पटेल, दुर्योधन यादव, मनीष कृष्ण सहित समस्त शिक्षक गढ़ उपस्थित रहेneeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!