Chhattisgarh

प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज जिला कार्यकारिणी जशपुर एवं विकासखंड कार्यकारिणी पत्थलगांव का पुनर्गठन

प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज जिला कार्यकारिणी जशपुर एवं विकासखंड कार्यकारिणी पत्थलगांव का दिनांक 22.9.2024 को हुआ पुनर्गठन

*जिला अध्यक्ष बने – सत्यनारायण मौर्य* 

*विकासखंड अध्यक्ष बने – कृष्ण कुमार कुर्रे (अधिवक्ता)*

Neerajneeraad

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

 *पत्थलगांव:- प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष सत्यनारायण मौर्य, कार्यकारी जिलाध्यक्ष ललित लहरे और विकासखंड अध्यक्ष कृष्ण कुमार कुर्रे (अधिवक्ता),कार्यकारी विकास खंड अध्यक्ष राजकुमार सक्सेना ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सतनामी समाज का दिनांक 08-09-2024 को जिला स्तरीय बैठक ग्राम महादेव टिकरा में आहूत किया गया था जिसमें पूर्व जिला ब्लाक कार्यकारिणी का 3 वर्ष का समय पूर्ण हो जाने के बाद तत्कालीन जिला अध्यक्ष द्वारा कार्यकारणी भंग करने की घोषणा की गई तदोपरांत समाज के विभिन्न ग्रामों से उपस्थित लोगों में से 30 सदस्य कोर कमेटी बनाया गया और कोर कमेटी द्वारा 6 दल बनाकर दिनांक 22 – 09- 2024 को जिला ब्लॉक पुनर्गठन की सूचना समाज के समस्त ग्रामों में दी गई*

 *दिनांक 22 -09- 2024 को कोर कमेटी/प्रांतीय सदस्यो/ राजमहन्तो की उपस्थिति में विधिवत संवैधानिक तरीके से जिला कार्यकारिणी एवं ब्लाक कार्यकारिणी का गठन हेतु प्रत्येक पद के लिए नाम प्रस्तावित करना व समर्थन करने की प्रक्रिया के तहत जशपुर जिला अध्यक्ष पद के लिए 6 नाम प्रस्तावित हुए थे जिसमें 04 लोगों ने सत्यनारायण मौर्य का समर्थन किया, कोर कमेटी सर्व सम्मति बनाते हुए *जिलाध्यक्ष* सत्यनारायण मौर्य को और *कार्यकारी जिलाध्यक्ष* ललित लहरे को नियुक्त किया, जिला कार्यकारणी मे *संरक्षक* – देवेन्द्र पाल धिरही,जनार्दन पंकज, बोध राम सक्सेना,दया राम खूंटे, पी आर अजय, *उपाध्यक्ष*- सुखसाय धिरही (अधिवक्ता), अक्षय कुमार कुर्रे,मनोज कुमार बघेल, जगजीवन कुर्रे, *सचिव* – श्याम सुंदर भारद्वाज, *कोषाध्यक्ष* – विवेकानंद मिर्रे (मुख्य), दिनेश पाटले (सहायक), *प्रवक्ता* – संतराम कुर्रे, *सहसचिव* – राजू मोहन कुर्रे, निरंजन कुर्रे, *सह कोषाध्यक्ष* – सुरेश लहरे, संजू भारद्वाज, *सलाहकार*- जीतराम मिर्रे, जीतराम सान्डिलय, *कार्यालय सचिव* – प्रीतम बंजारे एवं *जिला महिला प्रकोष्ठ श्रीमती* श्रीमती बुधयारिन सोनी को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया इसी क्रम मे विकास खंड पत्थलगांव कार्यकारणी का पुनर्गठन मे *विकासखंड अध्यक्ष* – कृष्ण कुमार कुर्रे (अधिवक्ता) को और *कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष* – राजकुमार सक्सेना को बनाया गया *उपाध्यक्ष*- श्री महेश कुमार सिंह *सचिव* – पीतांबर बघेल, *कोषाध्यक्ष*-रविंद्र कुमार अजगले, *प्रवक्ता* – राजकुमार मिर्रे , *सहसचिव*-रामेश्वर लहरें, सह *कोषाध्यक्ष* – शेखर कुर्रे, *कार्यालय सचिव* – राधेश्याम डहरिया *उमाशंकर* – उमाशंकर माहेश्वरी, *महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष* – श्रीमती संतोषी भारद्वाज, *उपाध्यक्ष* – श्रीमती सरिता डहरिया को सर्व सम्मति से निर्विरोध निर्वाचित किया गया।

*पुनर्गठन उपरांत नवनियुक्त कार्यकारी विकास खण्ड अध्यक्ष/ विकासखंड अध्यक्ष/ कार्यकारी जिलाध्यक्ष / जिलाध्यक्ष द्वारा सभा को सम्बोधित करते हुवे कहा गया कि हम सभी समाज को संगठित करेंगे और शीघ्र ही समाज के लिए कार्यलय खोलेंगे, सभी नवनियुक्त पदाधिकारियो ने एक स्वर मे कहा – समाज का जो कार्ययोजना लंबित है शीघ्र पुरा कराने के लिए पहल करेंगे, अंत मे आभार प्रदर्शन किया गया,नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने कहा नवगठित जिला कार्यकारणी/ विकास खण्ड कार्यकारणी की सूची प्रांतीय कार्यालय अनुमोदन के लिए भेजी जाएगी और सूची जिला प्रशासन के सम्बन्धित विभागों को भी भेजी जाएगी।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!