श्री एजी अस्पताल में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया

MO NO- 9340278996,9406168350
पत्थलगांव | विश्व फार्मासिस्ट दिवस पत्थलगांव के लाकझार स्थित श्री एजी हॉस्पिटल में बुधवार को उत्साह से मनाया गया।यहा पदस्थ फार्मासिस्ट और चिकित्सको ने भगवान धन्वंतरी का पूजन किया। इस मौके पर चिकित्सको ने ग्राम कुकरगाँव में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगा कर मरीजो को लाभ पहुंचाते हुवे ग्रामीणों के साथ फार्मासिस्ट के संबध में जानकारी साझा करते हुवे को स्वास्थ्य विभाग का चौथा स्तंभ बताया।
फार्मासिस्ट भूपेन्द्र यादव ने फार्मासिस्टो की महत्वपूर्ण भूमिका के संबंध में जानकारी देते हुवे सभी स्वास्थ्य कर्मियों को मिठाई खिलाकर विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया।