Kota-updete:-चाकूबाजी…युवक सहित युवतियां भी कोटा-पुलिस के हत्थे चढ़े।

Kota-updete:-चाकूबाजी…युवक सहित युवतियां भी कोटा-पुलिस के हत्थे चढ़े।

मामले में फरार अन्य आरोपीयो की सरगर्मी से तलाश जारी:–उमेश साहू थाना प्रभारी कोटा।

MoMoदिनांक:-26/09/2024*

मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।

करगीरोड:-रविवार 22-सितंबर को कुछ युवक युवतिययो का एक ग्रुप नशे की धुन पर कोरीडैम जा रहा था.तभी पेंडारी निवासी कुछ लड़को ने गनियारी के पास टीका टिप्पणी कर दी जिसके बाद से विवाद शुरू हो गया विवाद के गहराने के बाद कोटा मौहारखार 24-कैरेट होटल के पास दोनों ग्रुप के युवक-युवतियां आमने सामने आ गए दोनो ग्रुप के बीच जमकर मारपीट हुई इसी बीच लड़कियों के साथ गए एक लड़के ने अचानक से चाकू निकालकर प्रार्थी पर हमला कर दिया।*

*घटना के बाद इन चाकुबाज ग्रुप का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया..कोटा पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराने के बाद चाकुबाज ग्रुप के सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश के बाद बीएनएस की धारा 109,190,191(2) 191(3) (5) जैसे 10 वर्ष से अधिक सजा वाले गंभीर अपराध बलवा हत्या के प्रयास दर्ज होने विवेचना के दौरान गवाहो के कथानुसार सीसीटीवी फ़ुटेज के आधार पर सभी आरोपियों की पहचान करने के बाद टीम गठित कर सभी आरोपियों की पाटासाजी शुरू कर दी गई।

*घटना को अंजाम देने वाले आरोपी सहित सह आरोपियों में से 5-लोगो को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है..जिसमे की 01-शुभम लहरे साकिन विद्यानगर थाना सिविल लाइन 02-हर्ष थाना तारबहार 03-भूमिका थाना तारबहार 04-पायल थाना सकरी 05-पूजा थाना सिरगिट्टी इन सभी के ख़िलाफ अन्य अपराध पाये जाने पर गुंडा फाइल भी खोली जाएगी।

*इस मामले में थाना प्रभारी कोटा उमेश साहू ने हरित छत्तीसगढ को बताया की चाकूबाजी मामले से जुड़े अन्य फरार आरोपीयो की भी पतासाजी जारी है.. जल्द ही फरार आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *