सेंट्रल GST सुप्रिंटेंडेंट पल्लव पारगनिहा और आशीष पाठक निलंबित, मंत्री OP चौधरी की शिकायत पर हुई कारवाई
सेंट्रल GST सुप्रिंटेंडेंट पल्लव पारगनिहा और आशीष पाठक निलंबित, मंत्री OP चौधरी की शिकायत पर हुई कारवाई
रायपुर- छग राज्य के वित्त और वाणिज्यिक कर (जीएसटी) मंत्री ओपी चौधरी द्वारा दिल्ली में किये गये शिकायत के बाद जांच करते हुवे सेंट्रल जीएसटी छत्तीसगढ़ में पदस्थ सुप्रिंटेंडेंट पल्लव पारगनिहा और आशीष पाठक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।शिकायत थी की उनके द्वारा कारोबारियों से वसूली किया गया था जिसकी शिकायत वित्त और वाणिज्यिक कर (जीएसटी) मंत्री ओपी चौधरी ने दिल्ली में की थी बता दे की मंत्री ओपी चौधरी ने पहले से स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि विभागीय अधिकारियों को केवल राजस्व वृद्धि के प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। यदि किसी व्यवसायी के साथ प्रताड़ना या परेशानी की शिकायत आती है तो उसे गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया है कि वे अपनी कार्यशैली में पारदर्शिता बनाए रखें और किसी भी प्रकार की अनियमितताओं या भ्रष्टाचार से दूर रहें।राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि व्यापारियों और व्यवसायियों को न्यायपूर्ण और सम्मानजनक तरीके से व्यवहार किया जाए और किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार या दबाव की घटनाओं को तुरंत रोका जाए।