बच्चे की साइकल चोरी, चोर CCTV में कैद

MO NO- 9340278996,9406168350
पत्थलगांव । अक्सर आपने चोरी के अनेकों मामले देखे व सुने होंगे.जिसमें चोर महंगे बाइक व कार चोरी करते है। लेकिन आपको हम ऐसे मामले बताने जा रहे है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगें. पत्थलगांव शहर में चोर ने एक बच्चे की साइकल चोरी कर ली. दरअसल अम्बिकापुर रोड स्थित सेंट्रल बैंक के समीप दरवाजे में खड़ी बच्चे की साइकिल चोरी हो गई। चोरों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है जिसमें चोर एक बच्चे का साइकल ले जाते दिख रहा है ।हालांकि इस मामले की शिकायत थाने में नही की गई है। पीड़ित जतिन अग्रवाल ने बताया कि उनकी साइकिल मंगलवार की दोपहर घर के दरवाजे पर खड़ी थी। अचानक उनका लड़का जब साइकल खोजने लगा ,फिर सीसीटीवी फुटेज को चेक किए तो उसमें एक चोर उनकी साइकिल ले जाते हुए दिख रहा है। साइकल का कीमत करीब 8 हजार रुपये बताई जा रही है । हालांकि साइकल ले जाते चोर की पहचान नहीं हो पाई है। इधर सोसल मीडिया में साइकल चोरी का CCTV फुटेज वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि महंगे गाड़ी छोड़िए अब शहर में बच्चो की साइकल भी सुरक्षित नही है।