जनता की आवाज़ बने गोपाल कश्यप, मुख्यमंत्री से की भेंट – केरसई क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु रखीं अहम मांगें

जनता की आवाज़ बने गोपाल कश्यप, मुख्यमंत्री से की भेंट – केरसई क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु रखीं अहम मांगें

जनपद पंचायत फरसाबहार के बीडीसी एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के जिला महामंत्री श्री गोपाल कश्यप ने राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर श्री कश्यप ने अपने क्षेत्र की जमीनी समस्याओं और बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री को विस्तार से अवगत कराया।*जनहित से जुड़ी प्रमुख मांगें –*1. *ग्राम पंचायत केरसई के लिए ट्रैक्टर वॉटर टैंकर* – गर्मी में पेयजल संकट से निजात हेतु यह आवश्यक है।2. *चीरघर (पोस्टमार्टम गृह) की स्थापना* – संवेदनशील स्थितियों में सुविधा और सम्मानपूर्ण व्यवस्था हेतु।3. *मिनी स्टेडियम सह इंडोर हॉल* – युवाओं को खेलकूद में अवसर देने और प्रतिभा निखारने हेतु।4. *नवीन धान उपार्जन केंद्र* – किसानों को सुविधाजनक और नजदीकी स्थान पर धान विक्रय की सुविधा।5. *उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, केरसई में 4 अतिरिक्त कक्ष एवं बाउंड्रीवाल* – गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बुनियादी ढांचे का विस्तार।6. *प्राथमिक शाला कोहपानी हेतु 2 अतिरिक्त कक्ष* – छोटे बच्चों की पढ़ाई में सुविधा।7. *मंगल भवन का निर्माण* – ग्रामीण समाजिक गतिविधियों के लिए एक सशक्त मंच।मुख्यमंत्री श्री साय ने सभी मांगों को गंभीरता से सुना और आवश्यक कार्रवाई का भरोसा देते हुए कहा कि “जनता की आवश्यकता सर्वोपरि है, और सरकार हर संभव प्रयास करेगी कि विकास कार्य जल्द पूरे हों।”*गोपाल कश्यप: जनप्रतिनिधि नहीं, जनआंदोलन की नई ऊर्जा*गोपाल कश्यप सिर्फ एक जनप्रतिनिधि नहीं, बल्कि जनभावनाओं के सच्चे संवाहक बनकर उभरे हैं। उनकी सक्रियता, युवाओं और किसानों के प्रति संवेदनशीलता तथा प्रशासनिक स्तर पर समन्वय स्थापित करने की क्षमता, उन्हें क्षेत्र का एक लोकप्रिय और भरोसेमंद चेहरा बनाती है। वे लगातार जनता के बीच रहते हुए उनके दुःख-सुख में सहभागी बनते हैं, और यही उनके जननेता बनने का सबसे बड़ा प्रमाण है।क्षेत्र की जनता को विश्वास है कि श्री गोपाल कश्यप के निरंतर प्रयासों से जल्द ही ये मांगें साकार रूप लेंगी और केरसई क्षेत्र विकास की एक नई दिशा में अग्रसर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *