Chhattisgarh

एक सूत्र में पिरोने का नाम है -अग्र मैराथान  सरल दिनेश गोयल ,सांझी संतोष गोयल ,ज्योति आशीष अग्रवाल ने अग्र मैराथन में मारी बाजी  पति-पत्नी की जोड़ी व बहनों की जोड़ी ने अग्र मैराथन में सभी प्रतियोगियों को छोड़ा पीछे 

एक सूत्र में पिरोने का नाम है -अग्र मैराथान

 सरल दिनेश गोयल ,सांझी संतोष गोयल ,ज्योति आशीष अग्रवाल ने अग्र मैराथन में मारी बाजी 

पति-पत्नी की जोड़ी व बहनों की जोड़ी ने अग्र मैराथन में सभी प्रतियोगियों को छोड़ा पीछे Neerajneeraad

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

“अपनी तो जैसे तैसे कोई ऐसे वैसे “गाने ने मचाई धूम 

डांस बैटल प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाए अपने हुनर का जलवा

 कियांश राकेश अग्रवाल ,मान्या महेश अग्रवाल ने अपने वर्ग में जीता खिताब

पत्थलगांव ।52 वीं अग्रसेन जयंती के लिए 26 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चलने वाली सैकड़ो प्रतियोगिताओं के लिए प्रतिदिन प्रतियोगियों में अपने हुनर को निखारने के लिए हर रोज कंपटीशन एक से बढ़कर एक किए जा रहे हैं सभी प्रतियोंगीताओ में प्रतियोगी बढ चढ़कर अपनी भागीदारी निभा रहे हैं ।जहां महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता, पंजा लडाओ प्रतियोगिता ,कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है ।जिसमें मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता में पूजा अरविंद गर्ग प्रथम ,वर्षा विकास अग्रवाल द्वितीय ,आंचल सिद्धांत अग्रवाल तृतीया स्थान बनाया ।गुपचुप प्रतियोगिता में पिंकी देवेश अग्रवाल प्रथम ,ज्योति आशीष अग्रवाल द्वितीय, अंशु सतीश अग्रवाल ने तीसरा स्थान पर प्राप्त किया ।महिलाओं के पंजा लडाओ प्रतियोगिता में मनीष अग्रवाल प्रथम, निशु बंसल ने दूसरा स्थान बनाया वहीं बालिका वर्ग में स्नेही मुकेश अग्रवाल व विधि नरेश अग्रवाल के बीच पंजा लडाओ का फाइनल मैच किया गया जिसमें स्नेही मुकेश अग्रवाल ने बाजी मारी ।कुर्सी दौड़ महिला वर्ग में प्रियल बिट्टू गर्ग प्रथम, नेहा अंशुल अग्रवाल द्वितीय ,शैली विकास अग्रवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में विधि नरेश सिंघल पहले, सांझी संतोष अग्रवाल दूसरा ,नैंनसी सुनील अग्रवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

अग्र डांस बैटल प्रतियोगिता में बच्चों ने बिखेरा अपने प्रतिभा का जलवा

 “अपनी तो जैसे तैसे ,कोई ऐसे वैसे,” गाने ने मचाई धूम

 डांस बेटल प्रतियोगिता तीन से पांच क्लास तक के बच्चों के बीच भारी कसम कस देखने को मिली जिसमें लगभग 50 से ज्यादा बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक बच्चों द्वारा टैलेंट पेश किए गए जिसमें कियांश अग्रवाल पिता राकेश अग्रवाल प्रथम ,निर्भर अग्रवाल पिता विकास अग्रवाल दूसरा, अश्वनी अग्रवाल पिता आशीष अग्रवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया वही कक्षा 6 से 8 में मान्या गोयल पिता महेश गोयल ने पहला रितिका गर्ग पिता मनीष गर्ग ने दूसरा काजल अग्रवाल पिता पवन अग्रवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । ओपन चैलेंज डांस प्रतियोगिता में मान्या गोयल एवं टीम द्वारा पहला अग्र बेटियां ने दूसरा ,छवी मित्तल पिता पवन मित्तल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।अग्र डांस प्रतियोगिता काफी कसम कस भरी रही जिसमें निर्णायक के निर्णय लेने में पसीने छूट गए ।निर्णायक मंडल की भूमिका में प्रवीण गर्ग ,विकास बंसल ,विकास रामलाल ने अपनी भूमिका निभाई।

अग्र मैराथन दौड़ में अग्रवाल समाज के लोगों ने दिया बढ़-चढ़कर हिस्सा 

 

अग्रसेन भवन से शुरू की गई अग्र मैराथन दौड़ में पुरुष, महिलाएं बालिकाएं एवं बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी निभाकर समाजिक एकता का परिचय दिया।अग्र मैराथन के लिए सामान्य वर्ग में सरल दिनेश गोयल प्रथम, सुनील कैलाश अग्रवाल द्वितीय, हर्ष राजेश अग्रवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।बालिका वर्ग में सांझी संतोष गोयल प्रथम, छवि पवन मित्तल द्वितीय, काजल पवन मित्तल ने तीसरा स्थान बनाया ।महिला वर्ग में ज्योति आशीष अग्रवाल ने प्रथम, डाली संदीप अग्रवाल द्वितीय, प्रीति सुनील अग्रवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।इन प्रतियोगिताओं में सबसे मजेदार पहलू रहा की सुनील अग्रवाल प्रीति अग्रवाल की पति पत्नी की जोड़ी ने महिला पुरुष दोनों वर्गों में दूसरा तीसरा स्थान प्राप्त किया वहीं बच्चों की प्रतियोगिता में छवि मित्तल काजल मित्तल की बहनों की जोड़ी ने सभी प्रतियोगियों को मात देते हुए अपनी जगह बनाई ।अग्र मैराथन के मौके पर अग्रवाल सभा अध्यक्ष परशुराम अग्रवाल ने कहा कि सामाजिक एकता के लिए अग्र मैराथन दौड़ हम सबको एकता के सूत्र में मोतियों की तरह पिरोने का जरिया है हम सभी को अग्र कुल के प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी के आदर्श को ग्रहण करते हुए सामाजिक एकता का जो परिचय दिया है तारीफे काबिल है ।आज के अग्र मैराथन दौड़ में अग्रवाल सभा संरक्षक पवन अग्रवाल ,कृष्ण कुमार गर्ग ,खजांची अग्रवाल, प्रवीण गर्ग ,हरगोविंद अग्रवाल, पवन मित्तल, अनिल मित्तल अग्रवाल सभा सचिव ,राजेश अग्रवाल ,मुकेश अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल ,दिनेश अग्रवाल ,सहित अग्रवाल महिला मंडल की पदाधिकारी ,अग्रवाल नवयुवक समिति के अध्यक्ष संस्कार अग्रवाल सहित पदाधिकारी मौजूद रहे ।अग्र मैराथन दौड़ के लिए पत्थलगांव पुलिस यातायात व्यवस्था थी चुस्त दुरुस्त रही। 

महाराजा अग्रसेन जी के प्रतिमा का हुआ विमोचन

 पत्थलगांव अग्रवाल सभा अध्यक्ष परशुराम अग्रवाल ,सचिव अनिल मित्तल ,महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती सरोज सुनील अग्रवाल ,सचिव सुमन जितेंद्र गोयल ,अग्रवाल नवयुवक समिति अध्यक्ष संस्कार अग्रवाल, सचिव वेदांत मित्तल की मौजूदगी में किया गया ।अग्रवाल सभा सचिव अनिल मित्तल ने कहा कि अग्रवाल सभा द्वारा पत्थलगांव में निवासरत परिवारों के पास तक महाराजा अग्रसेन, माता माधवी जी की प्रतिमा को हर घर तक पहुंचाया जा रहा है जहां महाराजा अग्रसेन जी की हर घर में पूजा अर्चना व प्रतीक स्थापित हो सके एवं महाराजा अग्रसेन जी के बताए हुए आदर्श को हम अपने जीवन में परिवार में बच्चों को बता सके।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!