एक दिन पूर्व ही रक्तदान-शिविर में नेत्रदान करने के लिए संस्था न लोगो को प्रेरित किया था।

दिनांक:-10/09/2025**मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।**करगीरोड-कोटा:-“जीते जी रक्तदान मरणोपरांत नेत्रदान” बीते रविवार को अग्रसेन-भवन में रक्तदान शिविर के दौरान “कदम फाउंडेशन-संस्था” के संस्थापक सदस्यों ने नेत्रदान को लेकर स्थानीय लोगों को जागरूक किया था..नेत्रदान को लेकर आमजनो में जो भ्रांतियां थी उसको दूर करते हुए स्पष्ट जानकारी प्रदान की गई थी।

मंगलवार 09 सितंबर को फिरंगीपारा निवासी श्रीमती बृजरानी गुप्ता 90-वर्ष पति स्व.श्री भोला प्रसाद गुप्ता जी का आकस्मिक निधन हो गया..वे काफी दिनों से अस्वस्थ चल रही थी, जानकारी मिलते ही कदम फाउंडेशन के स्थानीय टीम के सदस्य दिलीप गुप्ता एवं विश्वनाथ गुप्ता ने परिजनों से संपर्क किया..ऐसे गमगीन माहौल के बीच नेत्रदान को लेकर परिजनों से बात करना थोड़ा असहज लगता है..फिर भी संस्था के सदस्यों ने नेत्रदान को लेकर परिजनों से बात की परिजनों में उनके सुपुत्रों में सत्यनारायण गुप्ता, नान भैया, दिनेश गुप्ता एवं विष्णु गुप्ता ने गमगीन माहौल के बीच एक जागरूक नागरिक की तरह मानवता के प्रति अपना फर्ज निभाते हुए..अपनी स्व: माताजी के नेत्रदान के लिए सहमति प्रदान की सहमति मिलते ही सदस्यों ने त्वरित रूप से ही सिम्स बिलासपुर नेत्र विभाग से संपर्क किया..

जानकारी मिलते ही सिम्स की नेत्र विभाग के डॉ. संजय चौधरी अपनी टीम के साथ कुछ देर में कोटा पहुंचकर सफल श्रीमती बृजरानी-गुप्ता जी का सफल नेत्रदान (कार्निया दान) किया।**गौरतलब हो कि कदम फाउंडेशन विगत 05 वर्षों से कोटा एवं कोटा के आसपास क्षेत्र में नेत्रदान जागरुकता अभियान के लिए सतत रूप से कार्यरत है,संस्था के संस्थापक सुनील आडवाणी बिलासपुर के हैं, संस्था के सफल प्रयास से कोटा में श्रीमती बृजरानी गुप्ता जी का 21वां नेत्रदान था।*