Chhattisgarh

आदिवासी अंचल की छात्रा ने बढ़ाया जशपुर का मान। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हाथों हुई सम्मानित।

आदिवासी अंचल की छात्रा ने बढ़ाया जशपुर का मान।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हाथों हुई सम्मानित।

बागबहार हायर सेकेंडरी स्कूल की है नियमित छात्रा।।

बागबहार -: यूं तो जशपुर जिला शिक्षा जगत में अपना एक अलग पहचान पिछले कई दशकों से बन चुका है प्रदेश के कई छात्र टॉपर की श्रेणी में यहां से अपना पैठ जमा चुके हैं एक हिसाब से देखा जाए तो जशपुर जिला शिक्षा का एक बहुत बड़ा हब बन चुका है हर वर्ष यहां की छात्र-छात्राएं प्रदेश के टॉपर में अपना नाम दर्ज करवाते आए हैं , इसी कड़ी में एक आदिवासी अंचल की बेटी ने मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित होकर जशपुर सहित प्रदेश को गौरविंत किया है। आपको बता दें कि बागबहार तहसील के माकरचुआं गांव की एक आदिवासी छात्रा कुमारी संजना बेक माता श्रीमती सुशीला बेक पिता किशोर कुमार बैक ने हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा 2024 कक्षा 12वीं कला विषय में 500 अंक में से 462 अंक यानी 92.4% लाकर जशपुर में टॉप 04 में अपना नाम दर्ज करवाते हुए जिले को गौरविंत किया है, विस्तार न्यूज़ 28 सितंबर 2024 द्वारा आयोजित शिक्षा सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुखिया माननीय श्री विष्णु देव साय जी शामिल हुए तथा उनके हाथों छात्रा कु संजना बैक को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए इस सम्मान से परिवार सहित समाज के लोगों मे काफी उत्साह है साथ ही बागबहार भाजपा मंडल के अध्यक्ष कमलजीत सिंह, महामंत्री चंद्रचूड़ बंजारा मीडिया प्रभारी अखिलेश शर्मा पत्रकार शिवानंद सोनी ने छात्रा को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।

आपको बता दें की छात्र संजना बेक बागबहार हायर सेकेंडरी स्कूल की नियमित छात्र है तथा वह कलेक्टर बनना चाहती है और इनका पसंदीदा विषय राजनीति शास्त्र है ।

बागबहार हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य श्री उमन साय गर्ग सहित स्कूल के शिक्षकों के मार्गदर्शन में उन्होंने शिक्षा अर्जित की और अपना ऐतिहासिक मुकाम हासिल करते हुए क्षेत्र को गौरवविंत की है।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!