बागबहार में भव्य कलश यात्रा के साथ नवरात्र प्रारंभ श्रद्धालु महिलाओं द्वारा नगर भ्रमण कर निकल गई कलश यात्रा विधि विधान के साथ किया गया माता रानी का स्थापना
बागबहार में भव्य कलश यात्रा के साथ नवरात्र प्रारंभ
श्रद्धालु महिलाओं द्वारा नगर भ्रमण कर निकल गई कलश यात्रा
विधि विधान के साथ किया गया माता रानी का स्थापना
बागबहार। धार्मिक आस्था को बरकरार रखते हुए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बागबहार में भव्य कलश यात्रा के साथ देवी मां को स्थापित किया गया ।जहां श्रद्धालु महिलाओं द्वारा नगर भ्रमण करते हुए भव्य कलश यात्रा निकाला गया महिलाओं ,समिति के सदस्य, व ग्राम वासियों द्वारा कलश यात्रा निकालते हुए शिव मंदिर प्रांगण से कलश में जल भरकर नगर भ्रमण करते हुए दुर्गा मंदिर पहुंचा गया तथा पंडित जन्मजय मिश्रा के मंत्र उच्चारण के बीच देवी मां को विधिवत पूजा अर्चना करते हुए स्थापना किया गया। समिति के अध्यक्ष चंद्रचुर्ण बंजारा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष नवरात्रि पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाना है जिसके लिए हमारे समिति द्वारा तैयारी पूर्ण कर ली गई है, प्रतिदिन अलग-अलग समाज द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया गया है साथ ही नौ दिनों तक माता की सेवा के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाना है ।आपको बता दे कि आज नवरात्र प्रारंभ हो गया है तथा बागबहार मे भी धार्मिक रीति रिवाज से 9 दिनों तक माता का सेवा करते हुए पर्व को सफल बनाने में जुट गए हैं । कार्यक्रम को सफल बनाने समिति के अध्यक्ष चंद्रचूर्ण बंजारा ,उपाध्यक्ष विजय गुप्ता ,दीपक सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष सुभाष जायसवाल ,भूपेंद्र जायसवाल ,राकेश अग्रवाल देवेंद्र जायसवाल, संजय गुप्ता ,अखिलेश शर्मा, शिवानंद सोनी, जितेंद्र दास , प्रीतम शर्मा शुभम शर्मा ,आनंद शर्मा ,देवेंद्र ठाकुर ,पंकज ठाकुर, देवेंद्र बंजारा ,कलेश्वर बंजारा, विपिन पैकरा,जयदयाल पैकरा, राजनंद पैकरा, गोकुल जायसवाल जितेंद्र सोनी, अमोद भगत, सुजीत साहू, रविंद्र यादव ,प्रमोद जायसवाल, दिलीप गुप्ता ,मोहन गुप्ता सहित समिति के सदस्य गण व ग्राम वासी शामिल है।