मनोरा कालेज के स्वंयसेवकों ने पहली बार किया रक्तदान
मनोरा कालेज के स्वंयसेवकों ने पहली बार किया रक्तदान*
——–
मनोरा,दिनांक (02/10/24)
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शासकीय नवीन महाविद्यालय मनोरा के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा शास. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोरा में रक्तदान शिविर लगाया.”रक्तदान महादान! और रक्तदान से कमजोरी नहीं होती है!! ” का संदेश देते हुए जीवन में प्रथम बार स्वयंसेवक छात्र अवधेश भगत,कुलदीप टोप्पो,शशिकांत भगत,आशीष भगत, अंजित राम,जितेंद्र राम, रूपेश नायक,देवव्रत राम ने रक्तदान किया. छात्रों को प्रेरित करने के लिए सहायक प्राध्यापक अलेख केरकेट्टा(कार्यक्रम अधिकारी) और वि.कु.लकड़ा(सहायक प्राध्यापक इतिहास ) ने भी रक्तदान दिया। एनएसएस स्वयंसेवकों ने रक्तदान देकर लोगों के बीच जागरुकता फैलाई और इस कार्यक्रम के जरिए मनोरा निवासियों को भी रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया प्रेरित किया।जिसके तहत शास.मा.शाला तालासिली मनोरा के गणित शिक्षक श्री प्रीतम साहू और मनोरा निवासी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवा जॉनी तिर्की ने रक्तदान करके अभियान में अपना योगदान दिया। रक्तदान महादान की इस मुहिम को पहले ही स्वयंसेवकों द्वारा प्रत्यक्ष लोगों से मिलकर और सोशल मीडिया के जरिये संदेश देकर जागरूकता फैलाया गया.रक्तदान देने के बाद स्वयंसेवकों ने बैनर पोस्टर के साथ नारा लगाकर जनता को प्रेरित किया.सभी रक्तदाताओं कों बीएमओ डा.आर.बरियार ने अपने हाथों से सर्टिफिकेट बांटा और अस्पताल के पूरे स्टाफ ने रक्तदान शिविर में अपना सहयोग प्रदान किया.