रामलला दर्शन योजना: कांसाबेल से यात्रियों का जत्था अयोध्या रवाना, जय श्रीराम के लगाए जयकारे –
रामलला दर्शन योजना: कांसाबेल से यात्रियों का जत्था अयोध्या रवाना, जय श्रीराम के लगाए जयकारे –
जशपुर- छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार की ओर से “रामलला दर्शन योजना” चलाई जा रही है. इस योजना के तहत तीर्थ यात्रियों को अयोध्या स्थित के रामलला के दर्शन कराए जा रहे हैं. इस तीर्थ यात्रा का लाभ लेने के लिए कांसाबेल से 20 तीर्थ यात्री को भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता व मंडल अध्यक्ष गणेश जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इन सभी को दर्शन के बाद वापस घर तक पहुंचाने, रास्ते में खाने पीने और अयोध्या में ठहरने और रामलला के दर्शन कराने तक की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है, इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने श्री रामलला दर्शन के लिए रवाना हो रहे सभी श्रद्धालुओं को सकुशल यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया श्री विष्णु देव साय ने श्री रामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं को यात्रा, भोजन, अयोध्या में रूकने एवं अन्य सभी प्रकार से बेहतर व्यवस्था की गई है, सब निश्चिन्त हो कर दर्शन करने जाए।मंडल अध्यक्ष गणेश जैन ने कहा कि मोदी की गारंटी के तहत मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा संचालित श्री रामलला दर्शन योजना बहुत ही अच्छी योजना है। जिसके माध्यम से लोग सुविधाओं के साथ निःशुल्क अयोध्या जाकर भगवान श्री राम के दर्शन कर पा रहे हैं। यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है।अयोध्या जा रहे तीर्थयात्रियों ने कहा, “हमने सपने में भी नहीं सोचा था कि अयोध्या धाम में भगवान राम के दर्शन करने का मौका मिलेगा. प्रदेश सरकार की इस योजना के लिए हम सभी सरकार को धन्यवाद देते है