Uncategorized

Kota-update:- कोटा-नगर के दुर्गा-पंडालो में दर्शनार्थियों की भीड़ बढ़ने लगी आज पंचमी।

*Kota-update:- कोटा-नगर के दुर्गा-पंडालो में दर्शनार्थियों की भीड़ बढ़ने लगी आज पंचमी।-*

मां-अष्ठभूजी दुर्गास्तव समिति डाकबंगला चौंक का 24-वा वर्ष शिवशक्ति दुर्गात्सव-समिति आमापारा का 40-वा वर्ष।*

*महाशक्ति-दुर्गोस्तव समिति का 39-वा वर्ष मां-शेरावाली-दुर्गोस्तव समिति 28-वा वर्ष।-*

*ग्रामीण-क्षेत्रों के पंडालो में विराजमान दुर्गाजी की फोटो भेजे हरितछत्तीसगढ करेगा प्रकाशित।*

 

 

*दिनांक:07/10/2024*

 

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

 

*करगीरोड-कोटा:- शारदीय-नवरात्रि पर्व का आज पांचवा दिन है,कोटा नगर के दुर्गा पंडालो सहित प्रसिद्ध मंदिरों में शामिल चंडी माता सहित बडी मडिया मंदिर में भक्तो की भीड़ उमड़ने लगी है दोनों मंदिरों में भक्तगण अपने नाम सहित अपने घर परिवार रिश्तेदार के नाम से ज्योत प्रज्वलित कराते है, पंचमी पर आज भक्तो का कुछ जत्था कोटा नगर के ऊबड़ खाबड़ जर्जर सड़को से पैदल महामाया देवी मंदिर रतनपुर के लिए गुजरा कुछ दिनों पहले कोटा-नगर की गड्ढों से भरी सड़को पर विभाग द्वारा पैबंद लगाया गया था..पर अचानक से हुई बारिश के बाद पैबंद भी पानी के साथ बह गया..केवल सड़को पर बड़े-बड़े गिट्टी पत्थर ही दिखाई दे रहे है।*

 

 

*नगर के बीचोबीच कोयला-स्लीपर से भरी भारी-वाहनों का प्रवेश जारी:—*

*नवरात्रि-पर्व पर कोयला-स्लीपर से भरी भारी वाहनों का नगर के बीचो-बीच गुजरना जारी है बीती रात करीब 11बजे एक भारी वाहन धड़धड़ाते हुए नगर के बीचोबीच रेलवे स्टेशन की तरफ निकली वाहन का ट्राला बड़ा व ऊंचा होने से कामख्या दुर्गा पांडाल की डेकोरेशन लाइट चपेट में आ गई..उससे कुछ देर पहले ही पंडाल में आरती हुई थी..रात 09 से 9:30 बजे के आसपास अधिकांश पंडालो में आरती होती है..उसके बाद देर रात कुछ पंडालो में जसगीत मंडली द्वारा जसजीत जारी रहता है..अभी कुछ देर पहले की सूचना है.. ग्रामीण-इलाके के दर्शनार्थी का एक छोटा बच्चा आटो की चपेट में आ गया..जिसे कुछ लोगो द्वारा तुरंत कोटा सीएचसी ले जाया गया जहा से प्राथमिक उपचार के बाद उक्त बच्चे को बिलासपुर रिफर कर दिया गया।*

*पंडाल के आसपास स्टॉपर लगा सकती है-समिति:– थाना प्रभारी कोटा।*

*नवरात्रि-पर्व दशहरा पर्व दुर्गा जी विसर्जन तक जय स्तंभ चौंक से लेकर रेलवे स्टेशन तक कोटा नगर के भारी वाहनों के प्रवेश वर्जित करने के लिए दुर्गा पंडाल समितियों ने एसडीएम कोटा सहित एसडीओपी कोटा को ज्ञापन देने की बात कही गई भारी वाहनों के नगर में प्रवेश वर्जित करने को लेकर थाना प्रभारी कोटा उमेश साहू से हरितछत्तीसगढ ने बात कही जिस पर थाना प्रभारी ने इस संबध में तहसीलदार कोटा सहित एसडीएम कोटा से बात करने की बात कही तब तक दुर्गा पंडाल समिति के वैलेंटियर थाना से स्टॉपर ले जाकर पंडाल के आसपास लगाकर यातायात व्यवस्थित कर सकते है, अधिकांश पुलिस बल के जवानों की ड्यूटी महामाया रतनपुर में लगने की वजह से कोटा नगर में कोटा पुलिस के जवानों की तफरीह कम हो पा रही है, दशहरा पर्व पर पुलिस बल तैनात की संभावना जताई जा सकती है..तब तक दुर्गा पंडाल समिति अपने वालेंटियर के जरिए पंडाल के आसपास स्टॉपर लगाकर यातायात व्यवस्था को सुव्यस्थित कर सकते है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!