Chhattisgarh

Raipur पुलिस ने आठ करोड़ 72 लाख की चांदी का जखीरा किया जप्त

Neeraj neera ad

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

रायपुर– रायपुर पुलिस ने नवरात्रि पर्व और अपराध की रोकथाम के लिए बड़ी कार्रवाई की है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने अशोक ले-लैण्ड वाहन से 928 किलो चांदी जप्त की है, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये है।

वाहन चेकिंग के दौरान हुई कार्रवाई हुई है जिसमे थाना मौदहापारा क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान अशोक ले-लैण्ड वाहन क्रमांक सीजी/04/पीवी/9088 को रोका गया। वाहन में 01 व्यक्ति सवार था, जिसने अपना नाम सन्नी कुमार सिंह पिता का नाम: वीरेन्द्र सिंह उम्र: 37 साल, पता डीडी नगर रायपुर बताया। वाहन की तलाशी लेने पर 51 कार्टूनों में लगभग 928 किलो चांदी मिली। संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की गई, लेकिन उसके द्वारा पेश किए गए दस्तावेज असंतुष्टिजनक पाए गए।

जीएसटी विभाग की कार्रवाई:

जीएसटी विभाग को सूचना दी गई और मौके पर पहुंचकर चांदी जप्त की गई। प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी:

नाम: सन्नी कुमार सिंह,

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस नवरात्रि पर्व और अपराध की रोकथाम के लिए सख्ती से कार्रवाई कर रही है।

  1. दिल्ली फ्लाइट से रायपुर पहुंची आठ करोड़ 72 लाख की चांदी का जखीरा जब्त
  2. साइबर यूनिट ने अशोक ले-लैंड वाहन में 51 कार्टूनों में 928 किलो चांदी पकड़ी
  3. आरोपी सन्नी कुमार सिंह ने चांदी के लिए वैध दस्तावेज पेश नहीं किए।

neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!