Kota-Updete:-हे-प्रभु हरिराम,,,ये क्या हो रहा है,,, दिन-दहाड़े स्कूली-बच्चों की साइकिल-चोरी,,,,,नकाबपोश चोर द्वारा आधा दर्जन से ऊपर साइकिल पार।-
Kota-Updete:-हे-प्रभु हरिराम,,,ये क्या हो रहा है,,, दिन-दहाड़े स्कूली-बच्चों की साइकिल-चोरी,,,,,नकाबपोश चोर द्वारा आधा दर्जन से ऊपर साइकिल पार।-
*आता है..पैदल और जाता है साइकिल पर स्कूली बच्चो की साइकिल पर रहती है…चोर की पैनी नजर…सीसीटीवी कैमरे में कैद।*
*थाना प्रभारी कोटा ने कहा की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर साइकिल चोर की पतासाजी की जा रही है,,जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा चोर।*
*दिनांक:-13/01/2024*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़ कोटा।*
*करगीरोड-कोटा:-कोटा नगर में चांदी-सोना बर्तन मोटरसाइकिल मोबाइल-नगदी छड़ चोरी करने वाले चोर-उचक्कों के निशाने पर अब स्कूल में पढ़ने वाले मासूम बच्चों के साइकिलों पर पड़ गई है..
बाजारपारा में रहने वाले पेशे से अधिवक्ता दिलीप तिवारी के बच्चे की साइकिल ट्यूशन वाली जगह के बाहर से चोरी हो गई, स्व: अप्पू गुप्ता की बच्ची की साइकिल उनके घर के बाहर से चोरी हो गई, राजेन्द्र गुप्ता (राजू) की बच्ची की साइकिल उनके घर के बाहर से चोरी हो गई, कोटा हॉस्पिटल के बाहर प्रायवेट लेब टेक्नीशियन के बच्चे की साइकिल बैंक ऑफ इंडिया के बाहर से चोरी हो गई, स्कूली बच्चो के साथ-साथ आज पुरानी बस्ती निवासी लल्लू महराज की भी साइकिल वही चोर ले उड़ा, इससे पूर्व में भी सूरज परिवहन सेंटर के बाहर से एक साइकिल चोरी हो चुकी है, कोटा-नगर में अचानक से साइकिल चोरी होने की बात सामने आई है, कुछ जगहों से साइकिल चोर की फ़ोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद होकर रह गई है, कुछ पीड़ितों ने कोटा थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है।
*इस बारे में हरित छत्तीसगढ़ ने थाना प्रभारी कोटा से बात की जिस पर थाना प्रभारी कोटा तोपसिंह ने कहा की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर साइकिल चोर की पतासाजी की जा रही है,,जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा चोर..पूरे जिले में पुलिस विभाग बिलासपुर एसपी के नेतृत्व में निजात अभियान चला रही है, नशे की लत से छुटकारा दिलाने अभियान चला रही है, अवैध शराब बेचने वालों पर भी लागातार कार्यवाही कर रही है, पर वर्तमान में नगर में कुछ नाशखोरो द्वारा अपनी नशे की जरूरतें पूरा करने के चक्कर मे इस प्रकार के आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है..कोटा नगर में चोरों ने आमजनों सहित पुलिस के नाक में भी दम कर रखा है।