ChhattisgarhUncategorized

महाकुल यादव समाज सेवा समिति छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष गणेश, सचिव बने वरिष्ठ अधिवक्ता मोहन यादव 

neeraj,harit,महाकुल यादव समाज सेवा समिति छत्तीसगढ़ का चुनाव संपन्न हुवा जिसमे प्रदेश अध्यक्ष गणेश एव सचिव वरिष्ठ अधिवक्ता मोहन यादव बनाये गये,,  इस मौके पर समाज के विस्तार पर चर्चा की गई।नवनियुक्त सचिव वरिष्ठ अधिवक्ता मोहन यादव  ने कहा कि समाज में एकजुटता हेतु हम सभी संकल्पित है। सभी को एक मंच में आकर समाज को संगठित करते हुए मिसाल खड़ा करना होगा।इसके अलावा  नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष गणेश यादव ने पूरे संगठन को अपने साथ लेकर चलने को आश्वस्त  करते हुए कहा कि केवल मैं ही संगठन का अध्यक्ष नहीं हूं आप सभी संगठन से जुड़े एवं समाज के सम्मानीय जन अध्यक्ष हैं उन्होंने  समाज के सभी वरिष्ठ जन एवं नवयुवक साथियों को साथ लेकर जिले में समाज को प्रगति की राह पर ले जाने की बात कही।neeraj,harit,प्रदेश उपाध्यक्ष  भगवानों राम यादव,कोषाध्यक्ष ललित यादव, संयुक्त सचिव हीराधर यादव,सदस्य  विशेश्वर यादव, नरेश यादव ने भी संगठन से मिले जिम्मेदारी को प्राथमिकता के रूप में करने की बात कही। यहा उपस्थित सभी लोगो द्वारा संगठन को बधाई देते हुए संगठन को सुचारू रूप से चलाने को सुझाव देते हुए संगठन का उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

***”””””””””””””””*”””””””””””****

Neeraj neera ad

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

 दिनांक 09 /10/2024 दिन बुधवार को कांसाबेल सनातन धर्मशाला में वाणिज्य एवं उद्योग विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अपील निराकरण दिनांक 30.8.2024 के आदेश अनुसार कार्यालय रजिस्ट्रार फर्म एवं संस्थाएं रायपुर के पत्र दिनांक 24 .06 .2022 द्वारा निर्देशित पंजीकृत नियमावली की कंडिका 12 में दर्शित पदों के अनुरूप निर्माण कर्ता सदस्यों व प्रदेश के वरिष्ठ समाज सेवियों की उपस्थिति में निर्माणकर्ता सदस्यों की बैठक 22.09.2024 को लिए गए निर्णय के अनुसार चुनाव प्रभारी श्री परमेश्वर यादव बगीचा एवं प्रदीप यादव कुनकुरी के द्वारा आज दिनांक 09 /10/2024 को नियत समय अनुसार नियमानुसार चुनाव की कार्रवाई की गई । जिसमें 29 निर्माणकर्ता सदस्यों में से 20 सदस्य उपस्थित रहे ,और चुनाव प्रक्रिया में भाग लेकर निर्विरोध महाकुल यादव समाज सेवा समिति छत्तीसगढ़ का निर्वाचन संपन्न कराया गया । जिसमे  प्रदेश अध्यक्ष पद हेतु श्री गणेश यादव ग्राम सेदरीमुंडा कुनकुरी का प्रस्ताव श्री पवित्र मोहन बेहरा ग्राम घरजियाबाथान पत्थलगांव द्वारा किया गया ,जिसका समर्थन श्री थबीरो राम यादव लैलूंगा के द्वारा किया गया । वही प्रदेश उपाध्यक्ष पद हेतु श्री भगवानों राम यादव ग्राम लोटा बगीचा का प्रस्ताव श्री थविरो राम यादव ग्राम लैलूंगा के द्वारा किया गया ।जिसका समर्थन श्री हरिहर यादव अंबिकापुर के द्वारा समर्थन किया गया। एव  सचिव पद हेतु श्री मोहन यादव वरिष्ठ  अधिवक्ता पत्थलगांव का प्रस्ताव श्री नरेश यादव कंडोरा के द्वारा किया गया जिसका समर्थन श्री रवि यादव बिलासपुर के द्वारा किया गया। साथ ही कोषाध्यक्ष पद हेतु श्री ललित यादव ग्राम मुड़ापारा तहसील लैलूंगा का प्रस्ताव श्री उपेंद्र यादव ग्राम कलिबा कुनकुरी द्वारा किया गया। जिसका समर्थन श्री विशेश्वर यादव ग्राम खटंगा तहसील दुलदुला के द्वारा किया गया ।इस दौरान  संयुक्त सचिव पद हेतु श्री हीराधर यादव ग्राम पसेना तहसील लुण्ड्रा का प्रस्ताव श्री दुर्योधन यादव ग्राम कोतबा द्वारा किया गया जिसका समर्थन श्री ललित यादव ग्राम मुड़ापारा तहसील लैलूंगा के द्वारा किया गया। वही  सदस्य हेतु विशेश्वर यादव ग्राम खटंगा तहसील दुलदुला का प्रस्ताव श्री हरिहर यादव ग्राम गोधनपुर अंबिकापुर के द्वारा किया गया जिसका समर्थन श्री लोकनाथ यादव ग्राम खंताडाड तहसील बगीचा के द्वारा किया गया।सदस्य हेतु श्री नरेश यादव ग्राम कंडोरा तहसील कुनकुरी का प्रस्ताव श्री रवि यादव कुदमुरा बिलासपुर के द्वारा किया गया जिसका समर्थन श्री भवानी शंकर खूंटिया गोलाबुडा तहसील धर्मजयगढ़ के द्वारा किया गया । neeraj,harit,

आज के चुनाव प्रक्रिया में प्रदेश के वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित थे जिन्होंने सर्वसम्मति से समर्थन किया।

इस प्रकार निर्वाचन के सभी पद निर्विरोध चुने गए ।🙏🙏 neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!