Chhattisgarh

बाजार पारा दुर्गा पूजा में बंगाली स्टाइल महिलाओं ने की दिया बाती से माता रानी की पूजा

*बाजार पारा दुर्गा पूजा में बंगाली स्टाइल महिलाओं ने की दिया बाती से माता रानी की पूजा

Neerajneeraad

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

पत्थलगांव। पत्थलगांव बाजार पारा दुर्गा पंडाल में सप्तमी की रात की आरती की पूजा के दौरान दर्जनों महिलाये बंगाली पारंपरिक वेशभूषा के साथ हाथो में दिया बाती लिए माता रानी की आरती करती दिखी । जिसकी वजह से आरती के दौरान एक खास आकर्षण के साथ बंगाली स्टाइल छा गई। बता दे की लाल बॉर्डर वाली सफेद साड़ी जिसे जामदानी कहते है इस वेशभूषा में महिलाएं बहुत ही आकर्षक दिख रही थी। महिलाएं साड़ी के साथ सिंदूर, लाल बिंदी और गोल्ड ज्वैलरी पहने हुवे हाथो में जलता हुवा मिट्टी का दिया लेकर आरती कर रही थी। विदित हो कि बंगाल क्षेत्र में महिलाएं यही साड़ी पहनकर मां दुर्गा को सिंदूर चढ़ाकर सिंदूर खेला खेलती हैं। इस दिन सभी शादीशुदा महिलाएं एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर सिंदूर खेला खेलती हैं। मान्यता है कि इससे मां दुर्गा सुहाग की आयु लंबी करती हैं।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!