क्रिकेट प्रतियोगिता समापन, मुख्य अतिथि अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं डीडीसी सालिक साय हुए शामिल, कहा खेल से अनुशासन के साथ टीम वर्क की मिलती है सिख.
दोकड़ा। बिहाबाल में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ, जिसमें शब्दमुंडा की टीम ने दुलदुला को 15 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबला शब्दमुंडा और दुलदुला के बीच खेला गया, जिसमें शब्दमुंडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 7 ओवर में 68 रन बनाकर एक मजबूत स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में, दुलदुला की टीम महज 43 रन बनाकर सिमट गई।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष अजजा मोर्चा एवं डीडीसी सालिक साय ने आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के खेलों से न केवल मनोरंजन होता है, बल्कि अनुशासन और टीम वर्क की भी सीख मिलती है। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए आगे के लिए शुभकामनाएं दीं।
समापन समारोह में विजेता टीम शब्दमुंडा को 20,000 रुपए नगद एवं ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि उपविजेता दुलदुला को 10,000 रुपए नगद और ट्रॉफी दी गई। पुरस्कार वितरण समारोह में कई गणमान्य लोग मौजूद थे, जिनमें सरपंच प्रतिमा भगत, अल्पसंख्यक नेता इमाम खान, जिला उपाध्यक्ष भूषण वैष्णव, भाजपा नेता बालेश्वर चक्रेश, टंकेश्वर यादव, सूर्यनाथ साय, खतेश्वर राम, जगमोहन सिंह, जगदीश राम, भगत राम, मुनेश्वर बेदी, हेमत बेदी, मनोज राम, और अन्य स्थानीय लोग शामिल थे।इस प्रतियोगिता ने क्षेत्र के क्रिकेट प्रेमियों के बीच उत्साह और जोश का संचार किया और सभी ने मिलकर खेल की भावना का जश्न मनाया।