Author: admin

  • अखिल भारतीय घर वापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने सक्ती में पांव पखारकर किया 651 धर्मान्तरित परिवारों की पुनः सनातन धर्म में घर वापसी। 

    अखिल भारतीय घर वापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने सक्ती में पांव पखारकर किया 651 धर्मान्तरित परिवारों की पुनः सनातन धर्म में घर वापसी। 

    अखिल भारतीय घर वापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने सक्ती में पांव पखारकर किया 651 धर्मान्तरित परिवारों की पुनः सनातन धर्म में घर वापसी। 

    दिनांक 29/12/24 सक्ती ( छत्तीसगढ़ ) में सर्व सनातन हिन्दू समाज के तत्वाधान में विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया ।मिशनरियों द्वारा विगत कई वर्षो से सक्ती एवं आसपास के जिलों में धर्म परिवर्तन का विष फैलाया जा रहा है। धर्मान्तरण से चुनाव प्रभावित हो रहा हैं और पूरे क्षेत्र की डेमोग्राफी बदल रही है l यह अत्यंत गंभीर और चिंता का विषय है।

    इस विराट हिन्दू समागम को बल देने हेतु जामड़ी पाटेश्वर धाम के संत रामबालक दास जी,साध्वी प्रज्ञा जी, मटकू द्वीप के संत राम रूप दास जी, अजय उपाध्याय जी, विविध संत समाज के प्रमुख, धर्म जागरण के पूर्व अखिल भारतीय सह प्रमुख राजेंद्र जी, धर्म जागरण प्रांत प्रमुख राज कुमार चंद्रा जी ,बस्तर सांसद महेश कश्यप जी,जांजगीर चाम्पा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े जी, सक्ती महाराज धर्मेंद्र सिंह जी, धर्मसेना के सुरेंद्र बहादुर सिंह जी,शौर्य प्रताप सिंह जूदेव जी का विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. विभिन्न समाज के प्रमुख एवं हजारों की संख्या में धर्म प्रेमी भी उपस्थित रहे ।

    अपने उद्बोधन में प्रबल ने कहा ” सनातन संस्कृति को छद्म हिन्दुओं से सबसे बड़ा खतरा हैं। यह गुप्त ईसाइयत (क्रिप्टो क्रिस्चिनीटी ) हमारे हिन्दू समाज रहकर छल पूर्वक धर्म परिवर्तन को बढ़ावा देते हैं और स्लीपर सेल्स की तरह कार्य करते हैं।इनका पर्दाफाश करके इनपर सख्त कारवाई करना अति आवश्यक है।”

    प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने धर्म सेना के सक्ति जिला अध्यक्ष श्याम चौहान को सम्मानित किया. चौहान जी को पैसा देकर धर्म परिवर्तन के लिए मिशनरी माफिया द्वारा प्रयास किया गया पर वें सनातनी बने रहें. बस्तर के खेम नेताम जी को भी सम्मानित किया गया, खेम जी मिशनरी माफिया के विरुद्ध संघर्ष किया और वें जिसके कारण वें 6 महीने जेल में रहें. दोनों सनातनी योद्धाओ का मंच पर अभिनन्दन किया गया ।यह कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती अंजू गभेल जी, श्याम कुमार चौहान, रूपेंद्र गभेल एवं धर्म सेना की टीम के अथक प्रयास से सफल हुआ ।neeraj,harit,

  • मुड़ेकेला में युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगा जान दी

    मुड़ेकेला में युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगा जान दी

    मुड़ेकेला में युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगा जान दी

    पत्थलगांव थाना क्षेत्र के मुडेकेला में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर जान दे दी। घटना देर रात की बताई जा रही है। सोमवार की सुबह 7 बजे मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत मुडेकेला निवासी 21 वर्षीय धिनु मांझी पिता राधे मांझी रविवार की देर रात घर मे अज्ञात कारणों से कपड़ा का फंदा बनाकर फांसी लगा ली. सोमवार की सुबह जब युवक घर से बाहर नहीं आने पर देखा कि घर के म्यार में गमछा सहारे फांसी का फंदा लगाकर लटका हुआ था। इसके बाद परिजनो ने पुलिस को सूचना दी।

  • मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ प्रदेश शौंडिक समाज के प्रतिनिधि मंडल ने की भेंट

    मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ प्रदेश शौंडिक समाज के प्रतिनिधि मंडल ने की भेंट

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव सायमुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज शाम मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में शौंडिक समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री साय को प्रतिनिधि मण्डल ने राजधानी रायपुर में 11 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाले अखिल भारतीय शौंडिक सामाजिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर श्री शिवरतन प्रसाद गुप्ता, श्री श्याम किशोर गुप्ता, श्री ओम प्रकाश गुप्ता और श्री सुरेश प्रसाद गुप्ता सहित शौंडिक समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे। neeraj,harit,

  • जिप सदस्य सालिक साय के सम्मान समारोह में उमड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़, कार्यकर्ताओं के इस सम्मान से अभिभूत हुवे सालिक

    जिप सदस्य सालिक साय के सम्मान समारोह में उमड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़, कार्यकर्ताओं के इस सम्मान से अभिभूत हुवे सालिक

    जिप सदस्य सालिक साय के सम्मान समारोह में शामिल हुए लोग, इस सम्मान से अभिभूत  हुवे सालिक

    :(मैं) नीरा

    नीरज गुप्ता
    MO NO- 9340278996,9406168350

    कांसाबेल -जिप सदस्य सालिक साय के सम्मान समारोह में उमड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़, कार्यकर्ताओं के इस सम्मान से अभिभूत हुवे सालिक

     

    कांसाबेल – भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता सालिक साय के बेमिशाल पांच वर्ष का जशपुर जिला पंचायत सदस्यीय कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कांसाबेल में भारी संख्या में उपस्थित होकर कार्यकर्ताओ द्वारा रविवार को भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम स्व अटल विहारी वाजपेयी की छायाचित्र पर पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारभ किया गया,भारी संख्या में कार्यकर्ताओ से भरे प्रागण में सभी कार्यकर्ताओ ने सालिक साय के नेतृत्व में विगत के वर्षो में हुवे समस्त चुनाव में दोगुनी शक्ति के साथ कार्य करते हुवे भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने की बात कहते नजर आये, उनका कहना था की जब जिले के तीनो विधानसभा में कांग्रेस के विधायक थे तब भी उनके लिए जिला पंचायत से लेकर सड़क में उतरकर लड़ाई करने वाले नेता सालिक साय ही थे। कार्यकर्ताओ ने अपने नेता सालिक साय का फुल मालाओ से स्वागत और सम्मान करते हुवे कहा कि जिले में सालिक साय एसा मिलनसार नेता का चेहरा बनकर उभर चुके है , सालिक साय वर्तमान में जननेता बन चुके है उनसे क्षेत्र का हर एक कार्यकर्ता निसंकोच मुलाकत कर अपनी समस्या बता उसका निराकरण भी करवा लेता है वर्तमान में सालिक जिला पंचायत सदस्य के साथ साथ प्रदेश भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष के भी पद में विराजमान होकर अनुसूचित जनजाति एव सभी वर्ग के हितो के लिए कार्य कर रहे है, हर किसी से सहजता और मतदाताओं से जुड़ने की क्षमता के कारण वे क्षेत्र में जननेता के रूप में उभरते नजर आ रहे है।

     

    कार्यकर्ताओं के इस सम्मान से अभिभूत हुवे सालिक

     

    गौरतलब हो की आयोजित सम्मान समरोह में कार्यकर्ताओ की उमड़ी भीड़ का अभिवादन करते सालिक साय ने कहा कि कार्यकर्ताओं के किए जा रहे इस सम्मान से मैं अभिभूत हूं। उन्होंने सभी कार्यकर्तओं व पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया।श्री साय ने कहा की भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है। यहां पद नहीं दायित्व दिया जाता है। पार्टी ने जिस उम्मीद से मुझे दायित्व सौंपा है, कार्यकर्ताओं के सहयोग से उस उम्मीद को पूरा करने का हरसंभव प्रयास किया है और आगे भी करता रहूँगा । इस दौरान जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता समेत क्षेत्र के हजारो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।  

     

    नीरज, हरित,

  • Kota-Updete:-31दिसंबर आनंदवन-रिसॉर्ट में कपल-फैमिली वर्ग के लिए विशेष-कार्यक्रम की तैयारी।-*

    Kota-Updete:-31दिसंबर आनंदवन-रिसॉर्ट में कपल-फैमिली वर्ग के लिए विशेष-कार्यक्रम की तैयारी।-*

    *Kota-Updete:-31दिसंबर आनंदवन-रिसॉर्ट में कपल-फैमिली वर्ग के लिए विशेष-कार्यक्रम की तैयारी।-*

     

    *अनलिमिटेड-स्टाटर फूड लाइव-गिटार गीत डीजे-संगीत-बोनफायर की व्यवस्था।*

     

    *✨हरितछत्तीसगढ के आप तमाम पाठकों विज्ञापन-दातओं को नए वर्ष की शुभकामनाए✨।*

     

    *😊पाठक गण ध्यान देवे बीते-सालों की तरह ये साल भी बदलेगा पर “हरित छत्तीसगढ” के तेवर नहीं बदलेंगे💥।*

    *दिनांक:-29/12/2024

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।

    *करगीरोड-कोटा:-बीते वर्ष 2024-को अलविदा कहने व 2025-को वेलकम करने साल के इस आखिरी वीकेंड पर युवा-वर्ग हो या युवतियां हो या फिर फैमिली वर्ग हो या फिर मदमस्त दोस्तो की टोली हर किसी ने कोई न कोई प्लान बनाया हुआ है..कुछ ने बाहर जाने का कार्यक्रम बनाया होगा, तो कुछ ने अपने आसपास के नेचर-जंगल पहाड़ों का लुत्फ उठाने का कार्यक्रम बनाया होगा साल के अंतिम दिन 31-दिसंबर को खास बनाए रखने के जिले के सभी रिसॉर्ट रिजॉर्ट- रेस्टोरेंट के संचालकों ने लोगों के हिसाब से अपनी व्यवस्था बना कर रखे हुए है।*

    आनंदवन-रिसॉर्ट में नए वर्ष के आगमन को लेकर कपल व फैमिली वर्ग के लिए विशेष कार्यक्रम:–

    *इसी कड़ी में कोटा नगर के कोरी डैम बेलगहना-रोड स्थित आनंदवन-रिसॉर्ट- रिजॉर्ट-रेस्टोरेंट में बीते साल को अलविदा व नए वर्ष को वेलकम करने ज्यादा शोर शराबों ज्यादा तामझाम से परे विशेषकर कपल व फैमिली वर्गों के लिए विशेष कार्यक्रम की व्यवस्था बनाई गई है, जहा पर लाइव गिटार गीत डीजे संगीत के साथ कराओके संगीत अनलिमिटेड स्टाटर, मेन कोर्स, केक-कटिंग की व्यवस्था की गई है.. /आनंद वन के संचालक आनंद अग्रवाल ने बताया कि कपल एडल्ट-एंट्री के लिए 2499₹/व फैमिली एंट्री 2999₹/ जिसमें की 02-एडल्ट 02- बच्चे 06-साल तक प्रवेश कर सकेंगे।

    *31-दिसंबर को नए वर्ष को वेलकम करने प्राकृतिक पहाड़ों नेचर जंगल-डैम के नजारों का आनंद लेने के लिए स्थानीय लोगों के साथ बिलासपुर जिले सहित आसपास के जिलों के पर्यटक आनंद वन रिसॉर्ट में अपने व अपने परिवार के साथ कम बजट के अनुरूप पुराने वर्ष को अलविदा कहने के साथ नए वर्ष के आगमन की खुशियां मनाते हुए नए वर्ष की यादें संजो सकते है, “हरितछत्तीसगढ” के आप तमाम पाठकों विज्ञापन- दाताओं को बीतने वाले वर्ष-2024 की पॉजिटिव निगेटिव यादों के साथ नए वर्ष-2025 की शुभकामनाए साथ ही हरित छत्तीसगढ के आप तमाम पाठकों को बताते चले कि साल जरूर बदल रहा है, पर “हरितछत्तीसगढ” के तेवर वही रहेंगे जैसे कि बीते हुए सालों में रहे है 😊💥😊*neeraj,harit,

  • IBC 24 न्यूज़ चैनल द्वारा 30 दिसंबर को सरगुजा संवाद का भव्य कार्यक्रम संभाग के अंबिकापुर में आयोजित

    IBC 24 न्यूज़ चैनल द्वारा 30 दिसंबर को सरगुजा संवाद का भव्य कार्यक्रम संभाग के अंबिकापुर में आयोजित

    IBC 24 न्यूज़ चैनल द्वारा 30 दिसंबर को सरगुजा संवाद का भव्य कार्यक्रम संभाग के अंबिकापुर में आयोजित

    IBC 24 न्यूज़ चैनल द्वारा 30 दिसंबर को सरगुजा संवाद का भव्य कार्यक्रम संभाग के अंबिकापुर में रखा गया है जिसमें मुख्य अतिथि अरुण साव जी उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन , रामविचार , श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े महिला एवं बाल विकास मंत्री , श्याम बिहारी जायसवाल स्वास्थ्य मंत्री कृषि मंत्री मौजूद रहेंगे साथ ही संभाग के अलग-अलग क्षेत्र से विधायक भी सरगुजा संवाद के इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे । सरगुजा संवाद के नाम से जो आयोजन आयोजित किया जा रहा है उसमें सरगुजा के उजले कल का रोड मैप प्रस्तुत किया जाएगा साथ ही उन हस्तियों का सम्मान भी होगा जो सरगुजा विकास में अग्रणी है । यह कार्यक्रम अंबिकापुर के रिंग रोड स्थित होटल पर्पल मार्केट में होगा और इस समारोह का प्रसारण IBC 24 पर किया जाएगा । सरगुजा विकास में जो सम्मान होगा और जिन हस्तियों का होगा उन्हें छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी के हाथ से नवाजा जाएगा । इस कार्यक्रम में रायपुर से एंकर पुनीत पाठक, विश्वेश ठाकरे मैनेजिंग एडिटर रविकांत ढीमोली डीजीएम , भूपेंद्र सिंग के साथ पूरी टीम मौजूद रहेगी वही सरगुजा संभाग से अभिषेक सोनी, जे पी गुप्ता, सतीश गुप्ता, अरुण सोनी, प्रियल जिंदल, नितेश गुप्ता, रोशन सोनी, देवेश दुबे मौजूद रहेंगे ।neeraj,harit,

  • मधुवन में अज्ञात कारणों से युवक ने लगाई फांसी

    मधुवन में अज्ञात कारणों से युवक ने लगाई फांसी

    मधुवन में अज्ञात कारणों से युवक ने लगाई फांसी

    Neerajneera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    कोतबा । कोतबा चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मधुवन के अमाटोली में शनिवार की सुबह 10 बजे एक युवक ने बिजली ट्रांसफार्मर के लोहे के एंगल में रस्सी की मदद से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। फांसी लगाने का कारण अज्ञात है ।कोतबा चौकी प्रभारी राकेश सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक मधुवन निवासी विनोद साय पिता लय प्रसाद पैकरा उम्र 30 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । सुबह जब ग्रामीणो की नजर झूलते शव पर पड़ा तो ग्रामीणो ने परिवार वाले को सूचना दी । जहां कोतबा चौकी पुलिस ने मर्ग पंचनामा तैयार कर जांच में जुट गई है ।neeraj,harit,

  • केशलापाठ पहाड़ मेला महोत्सव की तैयारी हुई शुरू

    केशलापाठ पहाड़ मेला महोत्सव की तैयारी हुई शुरू

    केशलापाठ पहाड़ मेला महोत्सव की तैयारी हुई शुरू

    Neerajneera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    तमता। छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध तमता पहाड़ मेला प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी छेरछेरा पुन्नी के दूसरे दिन से शुरू होने जा रही है ,जिसकी तैयारी पहाड़ मेला समिति जोरों से शुरू कर दी है। इस मौके पर गॉव के बैगा द्वारा ग्राम देवता केशला पाठ जी का पूजा अर्चना करते हुए मनोकामना सिद्ध करने के लिए करते हैं। इस मेले में छत्तीसगढ़ समेत ओडिशा ,झारखंड ,बिहार ,उत्तरप्रदेश, एवं मध्यप्रदेश तक से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है। कहा जाता है कि यहां जो भी भक्त अपनी आकांक्षा लेकर आते हैं उनकी मनोकामना निश्चय ही पूरी होती है। इस मेले की विशेषता यह भी है कि तमता पहाड़ में 365 सीढ़ी बनी हुई है जिसका अर्थ यह है कि भक्तों का प्रत्येक दिन अच्छा रहे और उनका पूरा साल खुशियों से भरा रहे।इस वर्ष तमता पहाड़ में 14 जनवरी मकरसंक्रांति से प्रारंभ होकर तीन दिवस तक चलेगी। तमता पहाड़ मेला के आयोजन हेतु समिति द्वारा साफ सफाई का कार्य तेजी से किया जा रहा है एवं आने वाले पर्यटकों एवं भक्तों से प्लास्टिक मुक्त मेला हेतु आव्हान भी किया जा रहा है। साथ ही एक कदम स्वच्छता हेतु जगह जगह कूड़ादान लगवाया जा रहा है।neeraj,harit,

  • सालिक साय की पहल से पकरीटोली में लगा नया ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों में खुशी की लहर, ग्रामीणों ने जनसंपर्क दौरे के दौरान बताया था समस्या, अब बिजली की आपूर्ति शुरू……

    सालिक साय की पहल से पकरीटोली में लगा नया ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों में खुशी की लहर, ग्रामीणों ने जनसंपर्क दौरे के दौरान बताया था समस्या, अब बिजली की आपूर्ति शुरू……

    डीडीसी सालिक साय की पहल से पकरीटोली में लगा नया ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों में खुशी की लहर, ग्रामीणों ने जनसंपर्क दौरे के दौरान बताया था समस्या, अब बिजली की आपूर्ति शुरू……

     

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुरनगर।जिले के कांसाबेल तहसील क्षेत्र के ग्राम पतरापाली के पकरीटोली बस्ती में पिछले दो सालों से बिजली की लो वोल्टेज की समस्या से लोग जूझ रहे थे,क्योंकि इस बस्ती में मुख्य बस्ती से विद्युत आपूर्ति की जा रही थी, क्योंकि यहां खंभे में न तो तार लगे थे और न ही ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया था। ग्रामीणों की इस गंभीर समस्या को लेकर वे लगातार अधिकारियों से समाधान की मांग कर रहे थे।हाल ही में भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं डीडीसी श्री सालिक साय ने जनसंपर्क दौरे के दौरान ग्रामीणों से मिलकर उनके समस्याओं को सुना। इस दौरे के दौरान ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि दो सालों से इस बस्ती में बिजली की समस्या है, जिससे उन्हें खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या कृषि कार्यों और घरेलू जीवन में भारी बाधा डाल रही थी।डीडीसी श्री साय ने त्वरित समाधान का आश्वासन दिया,

    डीडीसी श्री साय ने तुरंत ही इस समस्या का संज्ञान लिया और इस मुद्दे को विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों के सामने उठाया। उन्होंने अधिकारियों से मांग की कि पकरीटोली में जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर लगाया जाए और विद्युत आपूर्ति बहाल की जाए। डीडीसी श्री साय के सकारात्मक प्रयासों के बाद, विद्युत विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 63 केवी का ट्रांसफार्मर स्थापित किया।श्री साय ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रयास से जिले सहित प्रदेश में अनेक कई विकास कार्य हो रही है,जिले में विद्युत व्यवस्था सुधारने के लिए अनेकों सौगात दी गई है,जिले के कुनकुरी हर्राडांड में 400 केवही विद्युत उपकेंद्र की स्वीकृति,कुनकुरी में अधीक्षण कार्यालय, जे ई कार्यालय की स्थापना की जा रही है,जिससे जिले भर की विद्युत व्यवस्था दुरस्त हो जाएगी।

    *ग्रामीणों में खुशी की लहर,जताया श्री साय का आभार*

    ट्रांसफार्मर के लगने से अब पकरीटोली में बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से शुरू हो गई है। इस कदम से गांववासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। ग्रामीणों का कहना है कि यह निर्णय उनके जीवन में एक नई उम्मीद लेकर आया है, जिससे उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा। विशेष रूप से किसानों ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि अब वे अपनी कृषि कार्यों को बेहतर ढंग से कर पाएंगे।गांववासियों ने डीडीसी श्री सालिक साय का आभार व्यक्त किया और उनकी त्वरित कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने कहा कि डीडीसी द्वारा उठाया गया यह कदम उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इससे उनका जीवन आसान होगा। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि आगे भी ऐसे ही समस्याओं का समाधान जल्द किया जाएगा।neeraj,harit,Neerajneera

  • अपने कार्य में लगातार अनुपस्थित होने के कारण 1 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 4 सहायिका का सेवा समाप्त किया गया 

    अपने कार्य में लगातार अनुपस्थित होने के कारण 1 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 4 सहायिका का सेवा समाप्त किया गया 

     

    Neerajneera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुर 28 दिसंबर 24/ बगीचा विकास के 1 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 4 सहायिका का अपने कार्य में लगातार अनुपस्थित होने के कारण तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त किया गया है।

    विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका लगातार अपने कार्य में अनुपस्थित होने के कारण छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय परिसर डी. के.एस भवन रायपुर के पत्र द्वारा और स्थायी शिक्षा समिति का अनुमोदन दिनांक 06.12.2024 के तहत निम्न आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को कार्य के प्रति लगातार अनुपस्थित होने के कारण तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त किया गया है।उक्त आदेश तत्काल अनुमोदन दिनांक से प्रभावशील है। विगत दिवस के साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आंगनबाड़ी केंद्र में कसावट लाने के निर्देश दिए थे और समय पर आंगनबाड़ी खोलने के लिए कहा गया था। बगीचा जनपद सीईओ और परियोजना प्रशासक महिला बाल विकास विभाग श्री प्रमोद सिंग ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था।सेवा समाप्ति अभ्यर्थी का नाम श्रीमती सिलीचिन पैंकर बम्बा कार्यकर्ता राहरपारा

    श्रीमती संगीता तिर्की

    नन्हेसर सहायिका

    तम्बाकछार कु० असिन्ता भगत कुरडेग

    सहायिका कदमपारा

    श्रीमती मंजू भगत

    झिक्की सहायिका

    सुकबासुपारा श्रीमती सरस्वती बाई सरबकोम्बो सहायिका

    कुचाडीपा शामिल हैं।neeraj,harit,

error: Content is protected !!