Author: admin

  • बिहार की युवती की रायपुर के होटल में मिली संदिग्ध लाश, कमरे में मिला सामान देख पुलिस हुई हैरान

    बिहार की युवती की रायपुर के होटल में मिली संदिग्ध लाश, कमरे में मिला सामान देख पुलिस हुई हैरान

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    रायपुर- राजधानी रायपुर के गंज थाने के नहरपारा स्थित होटल में बिहार की रहने वाली एक युवती की देर शाम लाश मिली है। युवती की मौत कैसे हुई? इस बात की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही सामने आएगी।गंज पुलिस के अनुसार युवती अपनी सहेली के साथ तीन दिन पूर्व होटल में कमरा बुक कराकर रह रही थी। युवती किस वजह से रायपुर आई थी? उसकी पतासाजी की जा रही है। पुलिस के मुताबिक बिहार, नालंदा निवासी 31 वर्षीया जोया खातून का होटल में शव मिला है।पुलिस के अनुसार कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। देर तक कमरा बंद होने की वजह से होटल कर्मियों ने खिड़की के अंदर से झांक कर देखा तो युवती पड़ी हुई थी। होटल कर्मियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।युवती के कमरे में शराब की बोतल के साथ सिगरेट भी मिली है। इसके अलावा शराब पीने दो से ज्यादा कांच के गिलास मिले हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि युवती की मौत के पहले कई लोग वहां बैठकर आपस में शराब पिए होंगे।neeraj,harit,

  • जय श्रीराम के जयकारों से राममय हुआ बिलासपुर रेलवे स्टेशन

    जय श्रीराम के जयकारों से राममय हुआ बिलासपुर रेलवे स्टेशन

    उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने श्रीरामलला के दर्शन कराने अयोध्या जाने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

    अयोध्या रवाना हुए 850 श्रद्धालु, काशी विश्वनाथ का भी करेंगे दर्शन

    उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने आज रामलला दर्शन योजना के तहत बिलासपुर रेलवे स्टेशन से अयोध्या जा रही विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी और श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन भी इस दौरान मौजूद थे। बिलासपुर संभाग के 850 श्रद्धालुओं का विशेष जत्था जय श्रीराम का नारा लगाते हुए अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ। वे अयोध्या में श्रीरामलला के साथ ही काशी में बाबा विश्वनाथ का भी दर्शन करेंगे। राज्य सरकार के रामलला दर्शन योजना के अंतर्गत प्रदेशवासियों को निःशुल्क अयोध्या धाम की यात्रा कराई जा रही है। बिलासपुर रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेन की रवानगी के समय विधायक सर्वश्री अमर अग्रवाल, सुशांत शुक्ला, धर्मजीत सिंह, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के प्रबंध संचालक श्री जितेंद्र शुक्ला, बिलासपुर के कलेक्टर श्री अवनीश शरण, पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह, नगर निगम के आयुक्त श्री अमित कुमार, जिला पंचायत के सीईओ श्री रामप्रसाद चौहान, श्री भूपेन्द्र सवन्नी और श्री रामदेव कुमावत सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

    उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद कहा कि यह क्षण हमारे लिए गौरवशाली है कि बिलासपुर संभाग के लोग रामलला दर्शन के लिए जा रहे हैं। रामलला दर्शन योजना शुरू कर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने मोदी जी की एक और गारंटी पूरी की है। इन श्रद्धालुओं का उल्लास और उमंग दर्शाता है कि छत्तीसगढ़ के लोगों में रामलला के प्रति कितनी अटूट श्रद्धा और आस्था है। 850 श्रद्धालुओं के इस जत्थे के लिए सरकार ने पूरा प्रबंध किया है। उनके आने-जाने, रूकने, खाने-पीने और मंदिर दर्शन की व्यवस्था राज्य शासन द्वारा की गई है। बिलासपुर रेलवे स्टेशन में जैसे ही अयोध्या के लिए जाने वाली विशेष ट्रेन ‘‘भारत गौरव ट्रेन’’ को हरी झंडी दिखाई गई, स्टेशन का पूरा वातावरण जय श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा। यह 12 कोच वाली ट्रेन 850 श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या जा रही है। वे काशी जाकर बाबा विश्वनाथ का भी दर्शन करेंगे।

    श्रद्धालुओं ने कहा अयोध्या धाम का दर्शन करना सौभाग्य की बात

    अयोध्या जा रही ट्रेन में सवार श्रीमती सावित्री गुप्ता ने कहा कि उसे बहुत खुशी है कि वह श्रीरामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम जैसे लोगों के लिए यह असंभव था। लेकिन मुख्यमंत्री की पहल पर आज हमें अयोध्या में श्रीरामलला का दर्शन संभव हो रहा है। बिलासपुर के सरजू बगीचा निवासी श्री दीपक मिश्रा ने कहा कि बुजुर्गों को सरकार तीर्थ यात्रा का पुण्य दे रही है। सरकार द्वारा श्रद्धालुओं के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है। उन्होंने भी मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। परसदा निवासी श्री गणेश राम रजक ने कहा कि उम्र के इस पड़ाव में सभी को तीर्थ यात्रा की इच्छा रहती है। लेकिन आर्थिक कठिनाईयों के चलते यह संभव नहीं हो पाता है। उन्होंने कहा कि हम इस यात्रा से धन्य हो रहे हैं जो हमें रामलला के दर्शन का अवसर मिल रहा है।

  • उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ऑल इण्डिया महिला हॉकी प्रतियोगिता के आयोजन में हुए शामिल

    उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ऑल इण्डिया महिला हॉकी प्रतियोगिता के आयोजन में हुए शामिल

     

    उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने आज बिलासपुर के बहतराई खेल मैदान में आयोजित ऑल इंडिया महिला हॉकी प्रतियोगिता में पहुंचकर खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। एसईसीएल (South Eastern Coalfields Limited) और नवभारत समाचार पत्र द्वारा 7 मार्च से 12 मार्च तक इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कार्यक्रम में कहा कि हॉकी देश का राष्ट्रीय खेल है और भारत की पहचान है। नवभारत समाचार पत्र के सामाजिक सरोकार की यह पहल प्रशंसनीय है। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के साथ ही कई राज्यों की महिला खिलाड़ियों को भागीदारी का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि राज्य शासन खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश में खेलों के विकास के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। गांवों में भी खेलों के लिए प्रशिक्षण केंद्र खोले जा रहे हैं।

    बिलासपुर में आयोजित इस ऑल इंडिया महिला हॉकी प्रतियोगिता में राजस्थान, ओड़िशा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की राष्ट्रीय खिलाड़ी शिरकत कर रही हैं। इसमें सात राज्यों के 250 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 12 मार्च को खेला जाएगा। विधायक श्री अटल श्रीवास्तव, हॉकी संघ के जिला अध्यक्ष श्री रोहित वाजपेई, हॉकी एसोसिएशन के महासचिव श्री मनीष श्रीवास्तव, पूर्व महापौर श्री किशोर राय, श्री  सुजीत बोस और श्री मलय भट्टाचार्य सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी कार्यक्रम में मौजूद थे।

  • आईटी और आईटी आधारित अन्य सेवा प्रदाताओं के लिए छत्तीसगढ़ में भविष्य बहुत उज्ज्वल: मुख्यमंत्री श्री साय

    आईटी और आईटी आधारित अन्य सेवा प्रदाताओं के लिए छत्तीसगढ़ में भविष्य बहुत उज्ज्वल: मुख्यमंत्री श्री साय

    राज्य शासन राज्य की अर्थव्यवस्था में सर्विस सेक्टर के योगदान को बढ़ाने के लिए कटिबद्ध: श्री ओपी चौधरी

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय तथा आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने दो आईटी कम्पनियों को संचालन हेतु सौंपा बिल्ट-अप एरिया आवंटन आदेश

    नवा रायपुर में 90 हजार वर्ग फीट बिल्ट-अप एरिया में काम करेंगी दो कंपनियां, 2200 युवाओं को मिलेगा रोजगार

    सीबीडी में आईटी इकाईयों के संचालन के लिए 2.80 लाख वर्गफीट बिल्ट-अप एरिया चिन्हांकित

    10,000 कुशल रोजगार अवसरों का होगा सृजन

     


    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने आज दो आईटी कंपनियों  मेसर्स स्क्वेयर बिजनेस सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद एवं मेसर्स रेडिकल माइंड्स टेक्नॉलाजिस प्राइवेट लिमिटेड को नवा रायपुर के सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में 90 हजार वर्गफीट बिल्ट-अप एरिया का आबंटन आदेश सौपा। ये कंपनियां आईटी इकाईयों की स्थापना तथा संचालन करेंगी।

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अपने निवास कार्यालय में आयोजित  कार्यक्रम  में आईटी कंपनियों का  हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा कि नवा रायपुर को हम इनोवेशन हब के रूप में स्थापित कर रहे हैं।यहां बड़े पैमाने पर सर्विस सेक्टर को बढ़ावा देने की पहल  राज्य सरकार द्वारा शुरू   की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए हम नया रायपुर में इन्क्यूबेशन सेंटर की स्थापना भी कर रहे हैं तथा बी.पी.ओ. एवं के.पी.ओ. को आकर्षित करने के लिए आई.टी. पार्क की स्थापना का निर्णय  लिया है। उन्होंने कहा कि सर्विस सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक अधोसंरचना चाहिए। नवा रायपुर की संकल्पना के वक्त ही इसकी तैयारी कर ली गई थी और सर्विस सेक्टर की गतिविधियों के अनुरूप उपयुक्त इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया।

    मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हम हैदराबाद और बंगलूरू की तर्ज पर नवा रायपुर में आईटी और आईटी पर आधारित अन्य उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कार्य करेंगे।इसके लिए हम इन उद्योगों को  फर्निश्ड बिल्डअप स्पेस दे रहे हैं।

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि आज दो कंपनियों स्क्वायर बिजनेस सर्विस हैदराबाद तथा रेडिकल माइंड्स टेक्नालाजी प्राइवेट लिमिटेड को 90 हजार वर्गफीड बिल्टअप एरिया दे रहे हैं। इससे 2200 कुशल रोजगार सृजन हो सकेगा।अभी अन्य कंपनियों से भी हमारी चर्चा चल रही है और लगभग 1 लाख 60 हजार वर्ग फीट में इकाइयों के संचालन के लिए आवेदन अपेक्षित हैं। इससे लगभग 3800 लोगों को रोजगार मिल सकेगा।

    उन्होंने कहा कि इन आईटी कंपनियों में काम करने वाले युवाओं के लिए उचित आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराने छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल से नवा रायपुर विकास प्राधिकरण समन्वय कर रहा है। छत्तीसगढ़ में जिस तरह से उच्च स्तर की तकनीकी संस्थाएं हैं उसके चलते आईटी और आईटी आधारित अन्य सेवा प्रदाताओं के लिए छत्तीसगढ़ में भविष्य बहुत उज्ज्वल है।

    मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि नवा रायपुर में काम करने के बढ़िया वातावरण से निश्चित रूप से ही यह कर्मचारियों के लिए बहुत बेहतर कार्यक्षेत्र साबित होगा और इससे उनकी उत्पादकता बढ़ेगी।

    इस मौके पर आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री ओपी चौधरी ने कहा की मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नवा रायपुर अटल नगर को इनोवेशन हब के रूप में विकसित किये जाने के संकल्प से नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण द्वारा सर्विस सेक्टर उद्योगों को प्रोत्साहन दिए जाने हेतु अनुकूल नीति एवं परिस्थितियों का समग्र विकास किया जा रहा है।  उन्होंने कहा की राज्य शासन राज्य की अर्थव्यवस्था में सर्विस सेक्टर के योगदान को बढ़ाने के लिए कटिबद्ध है। सर्विस सेक्टर की सहायता से राज्य की अर्थव्यवस्था तथा प्रति व्यक्ति आय को बढ़ावा मिलेगा।

    उन्होंने कहा की इस अनुक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार, बेंगलुरु और हैदराबाद की तर्ज पर नवा रायपुर अटल नगर में आईटी हब की स्थापना करने जा रही है, जिसके प्रथम चरण में नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण द्वारा CBD, सेक्टर 21 में निर्मित रिटेल तथा कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में लगभग 2,80,000 वर्ग फुट पर विभिन्न राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय आईटी कंपनियों को फर्निश्ड बिल्टअप का आबंटन किया जा रहा है। सरकार के इस प्रयास से प्रदेश के युवाओं हेतु लगभग 10,000 कुशल रोजगार का सृजन अपेक्षित है, इस संबंध में सरकार द्वारा प्रदेश के विभिन्न तकनीकी शिक्षा संस्थानों से आईटी कंपनियों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

    मुख्यमंत्री श्री साय और वित्त मंत्री श्री चौधरी की मंशा के अनुरूप नवा रायपुर अटल नगर को इनोवेशन हब के रूप में विकसित करने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है, इसी क्रम में सर्विस सेक्टर उद्योगों को आकर्षित करने के लिए अनुकूल नीति एवं परिस्थितियां समग्र रूप से निर्मित की गई हैं, ताकि आईटी कंपनियां नवा रायपुर में अपनी इकाईयां लगाने के लिए प्रोत्साहित हो सकें। छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने की संकल्पना को साकार करने हेतु आईटी कंपनियों को आकर्षक दर तथा शर्तों पर फर्निशड बिल्ट-अप स्पेस आईटी-आईटीज इकाई स्थापित करने के लिए आबंटित किया जा रहा है।

    प्रदेश में युवाओं को आईटी सेक्टर में रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय आईटी-आईटीज कंपनियों को प्रदेश के विभिन्न तकनीकी शैक्षणिक संस्थानों से भी जोड़ा जा रहा है। प्राधिकरण द्वारा आईटी-आईटीज कंपनियों में कार्यरत युवाओं को उचित आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल से समन्वय भी स्थापित किया गया है।

    नवा रायपुर अटल नगर, सेक्टर-21 में प्राधिकरण द्वारा बहुमंजिला रिटेल काम्प्लेक्स तथा कमर्शियल काम्प्लेक्स का निर्माण किया गया है। इस बहुमंजिला काम्प्लेक्स में आईटी-आईटीज कंपनियों को आबंटन हेतु लगभग 2 लाख 80 हजार वर्गफीट बिल्ट-अप क्षेत्रफल चिन्हांकित किया गया है। जिसमें आईटी-आईटीज संबंधित कार्यालयों के संचालन से लगभग 10,000 कुशल रोजगार अवसरों का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सृजन होगा।

    इस मौके पर राज्यसभा सांसद श्री देवेन्द्र बहादुर सिंह, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

  • मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में ‘अमृतकाल: छत्तीसगढ़ विजन @2047’ विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने पर कार्य शुरू

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में ‘अमृतकाल: छत्तीसगढ़ विजन @2047’ विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने पर कार्य शुरू

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सभी विभागों के सचिवो के साथ आयोजित बैठक में प्रभावी विजन डॉक्यूमेंट बनाने के निर्देश दिये

    राज्य नीति आयोग द्वारा बेस्ट प्रेक्टिस संकलन हेतु तैयार किये गये पोर्टल ‘नवोन्मेष पोर्टल’ का मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण

     

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं राज्य नीति आयोग के अध्यक्ष श्री विष्णुदेव साय ने आज अपने निवास कार्यालय में ‘‘अमृतकाल: छत्तीसगढ विजन@2047’’ संबंधित विजन डॉक्यूमेंट बनाने की कार्ययोजना पर सभी विभागो के भारसाधक सचिवो के साथ बैठक ली। बैठक में मंत्री, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी श्री ओ.पी. चौधरी भी उपस्थित थे।

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अपने सम्बोधन में कहा कि 15 अगस्त 2023 को माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा देश की आजादी के 100 वर्ष की पूर्णता पर 2047 तक राष्ट्र को विकसित राष्ट्र बनाने हेतु विजन साझा किया गया है, तथा अपेक्षा की गई है कि सभी राज्य विकसित भारत @2047 को साकार करने के लिए राज्य स्तर की नीतियों, कार्यक्रम व संसाधनों का प्रभावी क्रियान्वयन व उपयोग सुनिश्चित करें। साथ ही राज्य की खूबियों को  पहचान कर अपेक्षित प्रगति प्राप्ति हेतु प्रभावी रणनीति व कार्ययोजना का समावेश कर विजन तैयार करें। इसी परिप्रेक्ष्य में, छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा आगामी राज्य स्थापना दिवस दिनांक 01 नवम्बर 2024 को राज्य का विजन डॉक्यूमेंट ‘‘अमृतकाल: छत्तीसगढ विजन @2047’’ जारी किये जाने हेतु संकल्पित है।

    उन्होंने कहा कि विजन डॉक्यूमेंट में राज्य हेतु संभावित विकास क्षेत्रों जैसे कि ईन्फास्ट्रक्चर विकास, कृषि आधुनीकीकरण, शिक्षा व कौशल विकास,GYAN आधारित विकास, निवेश को प्रोत्साहन, खनिज संसाधनो का प्रभावी उपयोग, रिन्यूवेबल एनर्जी, कॉटेज इंडस्ट्री विकास, प्रभावी फिस्कल व टैक्स पॉलिसी व तकनीक का उपयोग, छोटे एवं लघु उद्योगों को प्रोत्साहन, फूड प्रोसेंसिंग मिलेट्स, टूरिज्म विकास, स्वास्थ्य व पोषण, जनजाति विकास, ग्रामीण विकास, नगरीय विकास हेतु – रणनीति व कार्ययोजना का समावेश होगा। जिसके आधार पर संबंधित विभाग अपने-अपने सेक्टर में अपेक्षित प्रगति प्राप्त कर विकसित छत्तीसगढ़ की परिकल्पना में महती भूमिका सुनिश्चित करेंगे।

    इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राज्य नीति आयोग द्वारा बेस्ट प्रेक्टिस संकलन हेतु तैयार किये गये ऑनलाईन डिजिटल पोर्टल ‘नवोन्मेष पोर्टल’ का लोकार्पण किया। इस पोर्टल का उद्देश्य बेस्ट प्रेक्टिसेस का प्रभावी व एक स्थान पर संकलन किया जाना है। जिसे अन्य जिले व विभाग संज्ञान में लेते हुये अपने कार्य क्षेत्रों में भी लागू करने हेतु प्रेरित होंगे तथा योजनाओं, गतिविधियों अंतर्गत बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

    योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री श्री ओ. पी. चौधरी ने विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने हेतु प्रस्तावित रणनीति पर विमर्श बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बजट में की गई घोषणा के अनुसार छत्तीसगढ़ शासन आगामी राज्य स्थापना दिवस 01 नवम्बर 2024 को राज्य का विजन डॉक्यूमेंट ‘‘अमृतकाल: छत्तीसगढ विजन @2047’’ जारी किये जाने हेतु संकल्पित है।

    श्री चौधरी ने कहा कि ‘सर्वसमेकित विकास’ एवं ‘विकास की धारा में कोई पीछे न छूटे’ की अवधारणा के साथ विकसित राष्ट्र व राज्य की परिकल्पना की गई है। राज्य के त्वरित विकास की अवधारणा में कुल 10 आधारभूत रणनीतिक स्तंभ का चिन्हांकन किया गया है। जिसमें मुख्य रूप से GYAN (गरीब, यूवा, अन्नदाता एवं नारीशक्ति) हमारे आर्थिक एवं सामाजिक विकास के केन्द्र बिन्दु होंगे।

    उन्होंने कहा कि विजन डॉक्यूमेंट में लघु (5 वर्ष), मध्यम (10 वर्ष) एवं दीर्घकाल (25 वर्ष) हेतु सेक्टरवार रणनीतियो का समावेश होगा। रणनीति के साथ विजन डॉक्यूमेंट में- सेक्टरवार क्रियांवयन बिन्दुओं का भी समावेश होगा।

    विमर्श बैठक में श्री अजय सिंह, उपाध्यक्ष, राज्य नीति आयोग द्वारा जानकारी दी गई कि राज्य नीति आयोग द्वारा विभागो, जिला प्रशासन के अधिकारियों, इंडस्ट्री, सिविल सोसायटी, युवा व आम-जन से सुझाव प्राप्त कर सर्व समेकित विजन डॉक्यूमेंट को तैयार किया जाएगा। नीति आयोग, नई दिल्ली से भी आवश्यकतानुसार समन्वय किया जाएगा। उन्होंने अपेक्षा कि की सभी विभाग इस विजन डॉक्यूमेंट को तैयार करने में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।

    श्री अमिताभ जैन, मुख्य सचिव, छ.ग. शासन द्वारा सभी विभागो के सचिवो से राज्य नीति आयोग से पर्याप्त समन्वय, आवश्यकतानुसार डाटा फीड बैक प्रदाय हेतु परामर्श दिया गया, जिससे कि विजन डॉक्यूमेंट निर्धारण में सभी विभागो की सहभागिता सुनिश्चित हो।

    बैठक में विजन डॉक्यूमेंट निर्धारण हेतु की जाने वाली चरणबद्ध कार्यवाही व उनकी समय-सीमा पर श्री अनूप कुमार श्रीवास्तव, सदस्य सचिव द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया गया। बैठक में  डॉ. के. सुब्रमणियम, सदस्य, राज्य नीति आयोग व  सभी विभागो के भारसाधक सचिव उपस्थित रहे।

  • पत्थलगांव में आखिरकार प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर तोड़ दिए इनके मकान,आखिर क्यों करनी पड़ी यह कारवाई देखे  वीडियो

    पत्थलगांव में आखिरकार प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर तोड़ दिए इनके मकान,आखिर क्यों करनी पड़ी यह कारवाई देखे वीडियो

    देखे वीडियो

    3d Upward Arrow Mark Stock Photo - Download Image Now - Arrow Symbol, Chart, Downloading - iStockदेखे वीडियो

    बता दे की पत्थलगांव से अम्बिकापुर नेशनल हाईवे सडक का निर्माण अपने अंतिम चरण पर है पत्थलगांव के करमीटिकरा और गोढ़ी पंचायत में कुछ लोगो द्वारा मुआवजा लेने के बावजूद सडक किनारे बने मकान को हटाने में आना कानी करने से यहा सडक निर्माण नही हो पा रहा था जिसकी वजह से यहा सडक निर्माण में बाधा आ गयी थी आखिरकार प्रशासन इस मामले में बड़ी करवाई करते हुवे बुलडोजर चलाया है,कारवाई के दौरान एसडी एम् आकांक्षा त्रिपाठी , तहसीलदार उमा सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे 

    3d Upward Arrow Mark Stock Photo - Download Image Now - Arrow Symbol, Chart, Downloading - iStockदेखे वीडियो
    neeraj,harit,

  • कोतबा में मुर्गी फार्म में लगी आग, जिंदा जले सैकड़ो मुर्गे और चूजे

    कोतबा में मुर्गी फार्म में लगी आग, जिंदा जले सैकड़ो मुर्गे और चूजे

    पत्थलगांव /गोल्डी साहू कोतबा – कोतबा नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 01 स्थित भालुखार में संचालित मुर्गा फॉर्म आज दोपहर जलकर राख हो गया है। आग से हजारो चूजे और मुर्गे जिंदा जल गए हैं। मालिक का करीब लाखो का नुकसान हो गया है।   पोल्ट्री फार्म मालिक राजेश सोनी के इस फार्म में हजारो छोटे-बड़े मुर्गे और मुर्गियां थीं।पुवाल वाले इस फ़ार्म में शॉर्ट सर्किट से उत्पन्न आग पुआल में आ गिरा और चारों ओर आग की लपेटें फैल गई. अचानक मुर्गी फार्म में आग की लपटें दिखाई देने लगी. जिले देखकर बड़ी सख्या में लोग पहुंच गये. तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी,इस आग में वहां कुछ भी चीज नही बचा सब जलकर खाख हो गया है।पोल्ट्री फार्म मालिक राजेश सोनी ने कहा कि उन्हें लगभग छ लाख  रुपये का नुकसान हुआ है। इसी मुर्गी फार्म से उसका और परिवार का गुजारा चल रहा था।इस घटना में  हजारो  मुर्गी के बच्चे के अलावा मुर्गी का दाना और कई सौ मुर्गियां जल गई है.साथ ही वह रखे बैटरी और इनवर्टर पर भी आग लग गयी neeraj,harit,

  • बर्थडे सेलिब्रेट सीएम मैडम के गालों में लगा केक

    बर्थडे सेलिब्रेट सीएम मैडम के गालों में लगा केक

    बर्थडे सेलिब्रेट सीएम मैडम के गालों में लगा केक

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    रायपुर: अपने जन्मदिन के अवसर पर आयोजित न्योता भोज में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय ने अपने हाथों से बनी खीर और केक बच्चों को खिलाई और उन्हें ढेर सारा स्नेह दिया। न्योता भोज का आयोजन सरदार प्रीतम सिंह सैनी प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला श्यामनगर में और शासकीय बालिका गृह खम्हारडीह में किया गया। (Kaushalya Sai Birthday Nyota Programme) उन्होंने अपने परिवार जनों और बच्चों के साथ न्योता भोज भी किया।इस मौके पर कौशल्या साय ने बच्चों से पूछा कि खीर कैसी बनी है। बच्चों ने बताया कि खीर बहुत अच्छी बनी है। उन्होंने बच्चों को बताया कि अपने जन्मदिन पर हम लोग हमेशा खीर बनाते हैं। मेरे बच्चों को भी खीर बहुत प्रिय है। आप सब बहुत प्यारे बच्चे हैं इसलिए आपके लिए भी अपने जन्मदिन पर आज खीर बनाकर लाई हूं।कौशल्या साय ने बच्चों से पढ़ाई लिखाई और बच्चों की छोटी-छोटी शरारतों के बारे में ढेर सारी बातें की। उन्होंने स्कूल के शिक्षकों से भी बच्चों की पढ़ाई लिखाई के बारे में चर्चा की। कौशल्या साय ने चर्चा में बताया कि उन्हें साय जी ने बताया कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण अभियान संचालित कर रहे हैं। यह बहुत सुंदर अभियान है। इसके तहत प्रधानमंत्री जी ने सबसे आग्रह किया है कि अपना जन्मदिन और जीवन के खास अवसरों को स्कूली बच्चों के साथ मनाएं। वे बच्चों को भोजन कराएं और स्वयं बच्चों के साथ भोजन करें।जब साय जी यह बता रहे थे, उसी समय मैंने निश्चय किया था कि मैं अपना जन्मदिन स्कूली बच्चों के साथ मनाऊंगी। जिस तरह से मैं हर साल अपने बच्चों के जन्मदिन पर खीर बनती हूं। उसी तरह से इस बार भी मैं अपने हाथों से खीर तैयार करूंगी और स्कूली बच्चों को खिलाऊंगी। आज बच्चों ने बहुत रुचि से खीर खाई। यह मेरा सौभाग्य है कि उन्हें मेरे हाथों की बनाई हुई खीर पसंद आई है। आज मेरा जन्मदिन सफल हुआ।

    उन्होंने कहा कि न्योता भोज बहुत सुंदर आयोजन है। इस आयोजन की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इससे छोटे छोटे प्यारे से बच्चों के साथ बातचीत करने का मौका मिलता है। बच्चे बहुत रुचि से पकवान खाते हैं। (Kaushalya Sai Birthday Nyota Programme) उन्हें बहुत रुचि से खाना खाते देखकर बहुत अच्छा लगता है। उन्होंने बताया कि बच्चों के बीच जाना, खाना खाना, उनकी सुविधाओं को जानना और उनके साथ वक़्त बिताना यह वह 30 साल से कर रही हैं। लेकिन आज रायपुर में यह पहला मौका हैं कि वह स्कूली बच्चों के बीच पहुंची हैं।neeraj,harit,

  • भाजपा नेता कृष्ण कुमार राय ने विधिवत फीता काट किया प्रतीक्षालय भवन का उद्घाटन : स्व.मदनलाल जैन व स्व.मंगनी देवी जैन के स्मृति में परिवारजनों ने बस स्टैंड में कराया है प्रतीक्षालय का निर्माण

    भाजपा नेता कृष्ण कुमार राय ने विधिवत फीता काट किया प्रतीक्षालय भवन का उद्घाटन : स्व.मदनलाल जैन व स्व.मंगनी देवी जैन के स्मृति में परिवारजनों ने बस स्टैंड में कराया है प्रतीक्षालय का निर्माण

    जशपुर : भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय ने बस स्टैंड में नवनिर्मित प्रतीक्षालय भवन का विधिवत फीता काट उद्घाटन किया। इस दौरान श्री राय ने स्व.मदनलाल जैन के सामाजिक कार्यों को याद कर उन्हें श्रद्धासुमन भेंट किया। ज्ञात हो कि जशपुर के बस स्टैंड में स्व.मदनलाल जैन व स्व.मंगनी देवी जैन के स्मृति में उनके परिवारजन मूलचंद जैन,कांति जैन,जय कुमार, संजय कुमार जैन,रौनक जैन के द्वारा भव्य यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कराया गया है। उक्त भवन का आज विधिवत पूजा अर्चना कर फीता कटवा शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री कृष्ण कुमार राय मौजूद रहे,श्री राय के द्वारा विधिवत यात्री प्रतीक्षालय का फीता काट उद्घाटन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद आम जनों को संबोधित करते हुवे श्री राय ने स्व.मदनलाल जैन व स्व.मंगनी देवी जैन के स्मृति में निर्मित प्रतीक्षालय आम जनों के लिए वरदान साबित होना बताया। श्री राय ने स्व.मदन लाल जैन के द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को याद कर उनके जीवनी पर प्रकाश भी डाला।इस दौरान संजय कुमार जैन ने कहा कि स्व.मदनलाल जैन व स्व.मंगनी देवी जैन के स्मृति में स्वयं के खर्च से उक्त यात्री प्रतीक्षालय जनहित के कार्य के लिए निर्मित किया जाना बताया।श्री जैन ने कहा की उक्त भवन के निर्माण से सभी यात्रियों को लाभ प्राप्त होगा।

  • Kota-Updete:-विकसित-भारत की परिकल्पना के बीच यात्री-ट्रेने रद्द….कोयले से भरी मालगाड़ीया बुलेट-ट्रेन की गति से दिन-रात पटरियों पर भागमभाग-मचाए हुए हैं।-

    Kota-Updete:-विकसित-भारत की परिकल्पना के बीच यात्री-ट्रेने रद्द….कोयले से भरी मालगाड़ीया बुलेट-ट्रेन की गति से दिन-रात पटरियों पर भागमभाग-मचाए हुए हैं।-

    Kota-Updete:-विकसित-भारत की परिकल्पना के बीच यात्री-ट्रेने रद्द….कोयले से भरी मालगाड़ीया बुलेट-ट्रेन की गति से दिन-रात पटरियों पर भागमभाग-मचाए हुए हैं।-

     

    दुर्ग-भोपाल अमरकंटक-एक्सप्रेस, बिलासपुर-भोपाल, उत्कल-पूरी-ऋषिकेश एक्सप्रेस का ठहराव अब तक करगीरोड-रेलवे स्टेशन में नही।

     

     

    *विधानसभा-चुनाव-2023 के बहिष्कार की तरह लोकसभा-चुनाव-2024 के बहिष्कार के साथ अगले रविवार से नगर-संघर्ष-समिति-समिति करेगी पैदल मार्च।*

     

     

    *प्रदेश में डबल-इंजन की सरकार के बावजूद करगीरोड-रेलवे स्टेशन सहित छोटे स्टेशनों में अभी भी पैसेंजर-एक्सप्रेस-ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित नही।*

     

     

    *ट्रेनों के ठहराव को लेकर 14-सितंबर-2021 को नगर-संघर्ष समिति-कोटा ने करगीरोड-रेलवे-स्टेशन से रेल-आंदोलन की थी शुरुआत।*

     

     

    *दिनांक:-11/03/2024*

     

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।*

     

    Ad

    *करगीरोड-कोटा:-लोकसभा चुनाव-2024 की आहट के बीच रेलवे-विभाग की अमृतकाल में अमृत वर्षा जारी है..यात्री ट्रेने रद्द और कोयले से भरी मालगाड़ियां रेल की पटरियों पर बुलेट ट्रेन की गति से दौड़कर विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में दिन रात लगी हुई है, कोविड कॉल से पूर्व एक समय यात्री ट्रेन सरपट दौड़ती थी, मालगाड़ी चलती थी..आज के अमृतकाल मे कोयले से भरी मालगाड़ीया शेषनाग-वासुकी-एनाकोंडा-लांगहॉल बनकर सरपट भाग रही है यात्री ट्रेने रेंग रही है..यात्री ट्रेन हर हफ्ते बड़ी संख्या में कैंसिल की जा रही है..कोयले से भरी मालगाड़ीया नही कोयले से भरी मालगाड़ीया अगर रद्द हो गई तो विकसित-भारत की परिकल्पना कही पुनः से विकासशील होकर रह जायेगी।*

     

    *अमरकंटक-उत्कल-बिलासपुर-भोपाल का ठहराव अब तक नही नगर-संघर्ष-समिति-समिति पुनः से आंदोलन की राह पर:—-*

     

    *नगर-संघर्ष-समिति द्वारा करगीरोड-रेलवे स्टेशन में पुराने सभी ट्रेनों के पुनः से ठहराव को लेकर लगातार आंदोलनरत रही..जिसके बाद से वर्तमान में कटनी मेमू, बिलासपुर शहडोल डेमू, रीवा-एक्सप्रेस, इंदौर-बिलासपुर, दुर्ग-अंबिकापुर, सारनाथ-एक्सप्रेस, चिरमिरी-बिलासपुर-एक्सप्रेस-एक्सप्रेस-ट्रेनों का ठहराव जारी है..सभी ट्रेनों के पुनः से ठहराव को लेकर 2023-के विधानसभा-चुनाव बहिष्कार के स्लोगन के साथ हर रविवार को रेलवे स्टेशन से जय-स्तंभ नाका-चौंक तक नगर-संघर्ष समिति द्वारा पैदल मार्च निकाला जाता था..जिसमे की भारी संख्या में नगरवासी शामिल होते थे..पर वर्तमान में दुर्ग-भोपाल अमरकंटक-एक्सप्रेस, बिलासपुर-भोपाल उत्कल-पूरी-ऋषिकेश एक्सप्रेस का ठहराव का अब तक सुनिश्चित नही हो पाया जिसको लेकर नगर संघर्ष समिति द्वारा एक बार पुनः से शासन-प्रशासन सहित रेलवे विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए लोकसभा चुनाव-2024 के पूर्ण बहिष्कार के स्लोगन के साथ हर रविवार को लोकतांत्रिक तरीके से पैदल-मार्च निकालने की तैयारी कर रहा है..प्रदेश में डबल इंजन की सरकार सहित बिलासपुर सांसद रहे प्रदेश के वर्तमान डिप्टी सीएम अरुण साव का गृह-जिला होने से आमजनों में पुराने ट्रेनों के ठहराव को लेकर काफी उम्मीदें थी।*

     

    *14-सितंबर 2021-नगर-संघर्ष-समिति-कोटा ने करगीरोड रेलवे-स्टेशन में रेल-आंदोलन की थी शुरुआत:–*

    *एक्सप्रेस-पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव को लेकर 14-सितंबर 2021 को नगर-संघर्ष समिति-कोटा ने करगीरोड-रेलवे-स्टेशन से ही रेल-आंदोलन की थी शुरुआत..नगर संघर्ष-समिति कोटा के शुरुआती-सांकेतिक-धरना-प्रदर्शन के बाद रेल-रोको आंदोलन करने के बाद से पूरे प्रदेश में रेल को लेकर आंदोलन की चिंगारी सुलग गई थी..यही नही नगर संघर्ष-समिति के आंदोलन की चिंगारी पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के चंदिया-उमरिया तक पहुंच चुकी थी..जिसके बाद कोरोना-काल के बाद बंद हुए सभी ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए हर छोटे-बड़े स्टेशनों में आंदोलन शुरू हो चुका था.. नगर-संघर्ष-समिति कोटा के ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए हुए आंदोलन में सभी राजनीतिक-दलों से जुड़े महिला-पुरुष जनप्रतिनिधि-अधिवक्ता-संघ प्रेस-क्लब कोटा के सभी पत्रकार-गण, कोटा नगर के बुद्धिजीवी वर्ग, ऑटो-रिक्शा चालक संघ, मजदूर संघ, सामाजिक-कार्यकर्ता, समाज-प्रमुख सहित कोटा से लगे आसपास के ग्रामीण इलाकों के विभिन्न-संघटन के आमजन आंदोलन में शामिल हुआ था।*

error: Content is protected !!