कोतबा में मुर्गी फार्म में लगी आग, जिंदा जले सैकड़ो मुर्गे और चूजे
पत्थलगांव /गोल्डी साहू कोतबा – कोतबा नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 01 स्थित भालुखार में संचालित मुर्गा फॉर्म आज दोपहर जलकर राख हो गया है। आग से हजारो चूजे और मुर्गे जिंदा जल गए हैं। मालिक का करीब लाखो का नुकसान हो गया है। पोल्ट्री फार्म मालिक राजेश सोनी के इस फार्म में हजारो छोटे-बड़े मुर्गे और मुर्गियां थीं।पुवाल वाले इस फ़ार्म में शॉर्ट सर्किट से उत्पन्न आग पुआल में आ गिरा और चारों ओर आग की लपेटें फैल गई. अचानक मुर्गी फार्म में आग की लपटें दिखाई देने लगी. जिले देखकर बड़ी सख्या में लोग पहुंच गये. तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी,इस आग में वहां कुछ भी चीज नही बचा सब जलकर खाख हो गया है।पोल्ट्री फार्म मालिक राजेश सोनी ने कहा कि उन्हें लगभग छ लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इसी मुर्गी फार्म से उसका और परिवार का गुजारा चल रहा था।इस घटना में हजारो मुर्गी के बच्चे के अलावा मुर्गी का दाना और कई सौ मुर्गियां जल गई है.साथ ही वह रखे बैटरी और इनवर्टर पर भी आग लग गयी