Author: admin

  • DD SINGH के खिलाफ 10 जिलों के अधिकारियों ने  खोला मोर्चा

    DD SINGH के खिलाफ 10 जिलों के अधिकारियों ने  खोला मोर्चा

    DD SINGH के खिलाफ 10 जिलों के अधिकारियों ने  खोला मोर्चा

    रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ की बस्तर इकाई के पदाधिकारी समेत गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, महासमुंद, कवर्धा, बिलासपुर, कांकेर, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, कोंडागांव, गरियाबंद और रायगढ़ इकाई के पदाधिकारियों ने डीडी सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उन्हें हटाने की मांग की है।

    सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव की कमान संभाल रहे संविदा अधिकारी डीडी सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। उन्हें हटाने के लिए पूर्व विधायक रामदयाल उइके ने मोर्चा खोला ही हुआ है।

    अब राज्य प्रशासनिक सेवा के अलग-अलग जिलों के अफसर भी उनकी नियुक्ति रद्द कर नियमित अफसर को सामान्य प्रशासन विभाग का कमान सौपने की मांग को लेकर लामबंद होने लगे हैं।

  • महतारी वंदन योजना को लेकर निर्णय आज, पूरी होगी मोदी की गारंटी,

    महतारी वंदन योजना को लेकर निर्णय आज, पूरी होगी मोदी की गारंटी,

    आज यानी 10 जनवरी को साय कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। बैठक मंत्रालय में शाम 5 बजे अयोजित होगी। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। साथ ही बैठक में विधानसभा के बजट सत्र को लेकर चर्चा हो सकती है और धान खरीदी की स्थिति को लेकर भी चर्चा हो सकती है।Vishnu Deo Sai cabinet meeting इस बैठक में मोदी की गारंटी को पूरा करने को लेकर रणनीति बनेगी। इसके अलावा राजिम कुंभ और महतारी वंदन योजना को लेकर भी निर्णय लिया जा सकता है।

  • Kota-Updete:-पशु-चिकित्सालय के डॉक्टर-साहब हॉस्पिटल से गायब कर्मचारियों के भरोसे कोटा-नगर के पशु-चिकित्सालय।

    Kota-Updete:-पशु-चिकित्सालय के डॉक्टर-साहब हॉस्पिटल से गायब कर्मचारियों के भरोसे कोटा-नगर के पशु-चिकित्सालय।

    Kota-Updete:-पशु-चिकित्सालय के डॉक्टर-साहब हॉस्पिटल से गायब कर्मचारियों के भरोसे कोटा-नगर के पशु-चिकित्सालय।

    समय-सारिणी के आदेशो का पालन केवल उपस्थित कर्मचारियों को ही करना है डॉक्टर साहब को नही-??

     

    *दिनांक:-09/01/2024*

     

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।*Ad

    *करगीरोड-कोटा:-कोटा नगर का एकमात्र पशु-चिकित्सालय सहयोगी-कर्मचारियों के भरोसे चल रहा है..”हरितछत्तीसगढ़ को पिछले कुछ महीनों से वर्तमान में पशु-चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर कुर्रे के बारे जानकारी मिल रही थी, की वो चिकित्सालय में लगातार अनुपस्थित रहते हैं, हॉस्पिटल पहुचने वाले लोगो के पशुओं की पूरी तरह से देखरेख-इलाज चिकित्सालय के सहयोगी कर्मचारियों द्वारा ही कि जाती है, इसी कड़ी में मंगलवार सुबह 10-बजे हरित छत्तीसगढ़ ने का आकस्मिक निरीक्षण किया, जहा पर डॉक्टर साहब की कुर्सी खाली पड़ी हुई थी, हॉस्पिटल के अंदर 03-कर्मचारियों की उपस्थिति रही, डॉक्टर साहब की अनुपस्थिति का कारण पूछने पर कर्मचारियों ने सटीक जवाब नही दिया, बस बार-बार कुर्सी में बैठने के लिए बोला हरितछत्तीसगढ़ को बोला जाता रहा,”हरितछत्तीसगढ़” की नजर हॉस्पिटल के बाहर लिखे बोर्ड पर पड़ी जहा पर चिकित्सालय खुलने का समय सुबह 08-बजे से दोपहर 12 तक व शाम 04-बजे से शाम 05-बजे तक लिखा हुआ था, नीचे बकायदा आदेशानुसार भी लिखा हुआ था, डॉक्टर साहब की अनुपस्थिति से ऐसा प्रतीत हुआ कि आदेशानुसार का पालन केवल उपस्थित कर्मचारियों को ही करना है, डॉक्टर साहब को नही, उसके बाद “हरितछत्तीसगढ़” एक बार पुनः से शाम 04-बजे के बाद पशु चिकित्सालय पंहुचा ये सोचकर कि हो सकता है, डॉक्टर साहब दूसरे समय उपस्थित होंगे पर ऐसा नही हुआ, दूसरे समय में भी वही कर्मचारी मौजूद थे जो सुबह के समय उपस्थित थे।*

    *लगातार अनुपस्थित रहने वाले पशु-चिकित्सालय के वर्तमान डॉक्टर साहब हर महीने सरकारी वेतन समय पर झोंक ही लेते होंगे पशु-चिकित्सालय के डॉक्टर साहब की अनुपस्थिति पर विभागीय-उच्च-अधिकारियों सहित कोटा के मौजूदा नवनियुक्त कोटा एसडीएम को त्वरित संज्ञान लेकर कार्यवाही करने की आवश्यकता है, या तो डॉक्टर साहब की समय पर पशु चिकित्सालय में उपस्थिति दिखाई दे या फिर मौजूदा कर्मचारियों को ही प्रभार सौंपकर डॉक्टर साहब को लंबी छुट्टी पर भेजने का काम कर दे।*

  • जिले में धान खरीदी केंद्र हेतु किसान मोर्चा प्रतिनिधि बनाए गए, पत्थलगांव से संजय लोहिया, बागबहार चन्द्रचुड बंजारा ,किलकिला यशपाल बंजारा ,डूमरबहार शिवशंकर पैंकरा ,घरजिया बथान से अमरजीत बाज ,कोतबा से सुदर्शन पटेल समेत देखे पूरी लिस्ट

    जिले में धान खरीदी केंद्र हेतु किसान मोर्चा प्रतिनिधि बनाए गए, पत्थलगांव से संजय लोहिया, बागबहार चन्द्रचुड बंजारा ,किलकिला यशपाल बंजारा ,डूमरबहार शिवशंकर पैंकरा ,घरजिया बथान से अमरजीत बाज ,कोतबा से सुदर्शन पटेल समेत देखे पूरी लिस्ट

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुर -जशपुर जिले में भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुनेश्वर सिंह केसर ने जिले के समस्त धान खरीदी केन्द्रों में सुचारू रूप से संचालन एव किसानो के सहयोग के लिए प्रतिनिधि नियुक्त किया है जिसमे पत्थलगांव से संजय लोहिया, बाग बहार चन्द्र चुड बंजारा ,किलकिला यशपाल बंजारा ,डूमरबहार शिव शंकर पैंकरा ,घरजिया बथान से अमरजीत बाज ,कोतबा से सुदर्शन पटेल समेत अन्य लोग शामिल है

    इस अवसर पर किलकिला सोसायटी प्रतिनिधि यशपाल बंजारा ने बताया की  धान खरीदी में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और किसानों को धान की बिक्री में होने वाली समस्याओं में सहयोग के लिए सभी प्रतिनिधि सदैव तैयार मिलेंगे। हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को पूरा करने में अपनी गंभीरता दिखा रही है। विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा की विष्णु देव साय जी की सरकार किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी.. खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर खरीदी का जो वादा किया है उसे पूरा करने हम कृत संकल्पित हैं। वही पत्थलगांव से संजय लोहिया ने बताया की किसानों से इसी वर्ष से धान प्रति क्विंटल 3100 के हिसाब से धान खरीदा जाएगा ।

    पंगसुवा धान खरीदी के लिए प्रतिनिधि बने युवा नेता मिथलेश लकडा ने बताया की खरीदी केन्द्रों में  किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या  व धान खरीदी केंद्र में कोई तकलीफ का सामना न करना पड़े , इसे ध्यान में रखते हुए वे प्रतिनिधि मंडल के साथ धान खरीदी केंद्रों का सतत  निरीक्षण करेंगे ।

  • अनियंत्रित होकर पलटी बस जशपुर जिले के तुमला में,आधा दर्जन लोग घायल

    अनियंत्रित होकर पलटी बस जशपुर जिले के तुमला में,आधा दर्जन लोग घायल

     

     

    अनियंत्रित होकर पलटी बस
    जशपुर जिले के तुमला में

     

    देखे वीडियो

     

  • कोल्हेनझरिया में उपतहसील कार्यालय खोलने के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को बीडीसी सुनीति भोय ने सौंपा ज्ञापन।

    कोल्हेनझरिया में उपतहसील कार्यालय खोलने के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को बीडीसी सुनीति भोय ने सौंपा ज्ञापन।

    कोल्हेनझरिया में उपतहसील कार्यालय खोलने के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को बीडीसी सुनीति भोय ने सौंपा ज्ञापन।

    फरसाबहार। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निज निवास ग्राम बगिया में श्रीमती सुनीति भोय  जनपद पंचायत सदस्य के नेतृत्व में ग्राम पंचायत कोल्हेनझरिया में विगत एक दशक से बहुप्रतीक्षित मांग उप तहसील की मांग की गई एवं बताया गया कि 11 फरवरी 2011को लिंक कोर्ट की की शुरुवात की गई थी जिसके अंतर्गत 40 ग्राम 01 वन ग्राम, 23 ग्राम पंचायत, 12 पटवारी हल्का आते है तथा एक राजस्व निरीक्षक मंडल कोल्हेनझरिया के अंर्तगत आता है। तहसील मुख्यालय से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का लिखित समर्थन है तथा उप तहसील कार्यालय खुल जाने से इस क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित होगा। श्रीमती सुनीति भोय ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को अवगत कराया। कि कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव भरत साय, पूर्व सांसद गोमती साय एवं आपके द्वारा लिंक कोर्ट की शुरुवात किया गया था। 

    बगिया में मांग पत्र सौपा मांग पत्र सौपने दौरान श्रीमती सुनीति भोय जनपद पंचायत सदस्य, श्रीमती सुरन्ति पैंकरा सरपंच जामटोली, जितेंद्र साय सरपंच कोल्हेनझरिया, विजय पैंकरा सरपंच कुल्हारबूढा, धन साय सिदार सरपंच हाथीबेड, जगनारायण सिदार सरपंच महुवाडीह, नीलम भगत सरपंच माटीपहाड़छर्रा, श्रीमती गीता पैंकरा सरपंच जोरन्डाझरिया, परसु माझी सरपंच भेलवा, हरदेव यादव उपसरपंच कोल्हेनझरिया, जयनंदन साय, चंदन गुप्ता, नंद लाल यादव, जगदेव यादव, जनक यादव ,पूनेश्वर यादव, अजय सिदार, रमणीधर सिदार सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

  • पवन वैष्णव बने छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय मीडिया प्रभारी

    पवन वैष्णव बने छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय मीडिया प्रभारी

    पवन वैष्णव फार्मासिस्ट ग्रेट 2 सिविल अस्पताल पत्थलगांव जिला जशपुर छत्तीसगढ़ को छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांता अध्यक्ष आलोक मिश्रा जी के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का प्रांतीय मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।

    पवन वैष्णव को प्रांतीय मीडिया प्रभारी की नियुक्ति की खबर सुनते ही पत्थलगांव सहित पूरे जशपुर जिले के स्वास्थ्य कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

     इस मौके पर पवन वैष्णव ने प्रांताध्यक्ष आलोक मिश्रा जी व प्रांतीय संगठन का आभार जताया और कहा कि संगठन ने जो विश्वास जताया है उससे पुरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वहन करुंगा और स्वास्थ्य कर्मचारियों के हित के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। और असीम अपनत्व के लिए आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद ।

  • अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा अक्षत कलश का पुष्प दीप आरती शंख घंट बजाकर एवं भ्रमण कर भव्य स्वागत किया

    अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा अक्षत कलश का पुष्प दीप आरती शंख घंट बजाकर एवं भ्रमण कर भव्य स्वागत किया

    कांसाबेल -ग्राम पंचायत चिडौरा में श्री राम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा अक्षत कलश का पुष्प दीप आरती शंख घंट बजाकर एवं भ्रमण कर भव्य स्वागत किया गया श्री राम मंदिर अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के पावन पर्व में शामिल होने के लिए अक्षत एवम् निमंत्रण पत्र व श्री राम मंदिर अयोध्या की चित्र दे कर निमंत्रण किया जा रहा है, इस अवसर पर जिला कांसाबेल के प्रखंड अध्यक्ष श्री विवेक कुमार गुप्ता जी ने ग्राम पंचायत चिडौरा लमडाड़ पोंगरो में जाकर ग्राम वासियों को अक्षत निमंत्रण पत्रक व श्री राम मंदिर अयोध्या छाया चित्र भेंट कर 22 जनवरी को होने जा रही श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में शामिल होने का न्योता दिया गया । श्री विवेक और सुभाष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि सभी ग्रामवासी अयोध्या तो नहीं जा सकते कम से कम अपने घरों एवं मंदिर में आम का तोरण राम जी का झंडा झालर एवं दीपक जलाकर भजन कीर्तन सुंदरकांड श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मनाएं इस अवसर विश्व हिंदू परिषद के श्री सुभाष अग्रवाल फूल सिंह यादव राजेश गुप्ता भंवर पारिक सूर्य नारायण सिदार सरपंच चिडौरा दशरथ चौहान सतनारायण चक्रेश पीतांबर सिदार चिडौरा सुरेश चौहान सत्यनारायण पोंगरो आलोक सारथी विद्याधर साय लमडाड.

     ग्राम वासी, एवम् गांव के वरिष्ठ जन मौजूद रहे।

  • Kota-Updete:-हॉस्पिटल ब्लड-मेडिसिन के आयोजित रक्तदान-उत्सव में 98-रक्तवीरो ने रक्तदान कर उत्सव मनाया..05-लोगो ने नेत्रदान का संकल्प-लिया।

    Kota-Updete:-हॉस्पिटल ब्लड-मेडिसिन के आयोजित रक्तदान-उत्सव में 98-रक्तवीरो ने रक्तदान कर उत्सव मनाया..05-लोगो ने नेत्रदान का संकल्प-लिया।

    Kota-Updete:-हॉस्पिटल ब्लड-मेडिसिन के आयोजित रक्तदान-उत्सव में 98-रक्तवीरो ने रक्तदान कर उत्सव मनाया..05-लोगो ने नेत्रदान का संकल्प-लिया।

    कोटा-नगर सहित ग्रामीण-इलाकों के युवाओ-युवतीयो में रक्तदान को लेकर रहा जबरदस्त उत्साह…शाम 06-बजे तक चला रक्तदान-उत्सव शिविर।

    रक्तदान-नेत्रदान को लेकर शिविर में रायपुर-बिलासपुर से पंहुचे डॉक्टरों ने महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए डोनरो का उत्साहवर्धन-किया।Ad

    आयोजनकर्ता-हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन ने नए-पुराने डोनरो को प्रशस्ति पत्र सहित मेडल देकर सम्मानित किया।

    रक्तदान-उत्सव में नगर के प्रतिभाशाली-उभरते हुए गायकों ने अपनी प्रस्तुति देकर रक्तदान-उत्सव में चार चांद लगा दिया।

    *दिनांक:-08/01/2024*

     

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।

     

    *करगीरोड-कोटा:-रविवार 07-जनवरी को अग्रसेन-भवन कोटा मे समाजिक-संस्था हॉस्पिटल-ब्लड-मेडिसिन द्वारा आयोजित रक्तदान-उत्सव शिविर में रक्तदान को लेकर सुबह से ही रक्तदाताओं में अच्छा-खासा-उत्साह देखने को मिला, आयोजन-कर्ताओं ने रक्तदान-उत्सव की तैयारी पिछले 01-हफ्ते से प्रचार-प्रसार के माध्यम सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म सहित कोटा प्रेस क्लब के पत्रकारों द्वारा खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करने के सहयोग उपरांत शनिवार को देर रात तक हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन के सदस्यों ने अग्रेसन-भवन में रक्तदान-उत्सव की पूर्ण तैयारी की जा चुकी थी, रविवार की सुबह मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी की तस्वीरों पर माल्यर्पण-पूजा अर्चना करने के बाद रक्तदान-उत्सव की शुरुआत हुई।*

     

    *फर्स्ट-टाइम डोनर युवा-युवती रक्तदान-उत्सव में पंहुचकर पूरे उत्साह के साथ रक्तदान किया:–*

     

     

    *रक्तदान को लेकर कोटा-नगर सहित कोटा से लगे आसपास के ग्रामीण-इलाकों के युवाओं-युवतियो खासकर फर्स्ट टाइम डोनरो ने उत्साहित होकर रक्तदान किया, हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन से जुड़े पुराने डोनरो ने भी समय निकालकर शिविर में पंहुचकर पूरे उत्साह से रक्तदान किया, इस दौरान रायपुर-बिलासपुर से मेडिकल विशेषज्ञ-डॉक्टरों की टीम भी शिविर में पहुचकर रक्तदाताओ को रक्तदान व नेत्रदान करने के लिए प्रेरित किया, रक्तदान व नेत्रदान से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की इस दौरान हॉस्पिटल-ब्लड मेडिसिन के सदस्यों ने मेडिकल-विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम का पुष्पगुच्छ से अभिनंदन किया, साथ ही पहली बार रक्तदान करने वाले रक्तदाताओ से उनके विचार जाने गए, रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओ को आयोजन-कर्ताओं द्वारा प्रशस्ति-पत्र सहित मेडल देकर सम्मानित किया गया, आयोजन-कर्ताओं द्वारा रक्तदान-उत्सव कार्यक्रम में इस बार अग्रसेन भवन में आकर्षक साज-सज्जा के साथ बैलून से सजावट की गई थी, रक्तदाताओ के लिए अलग से सेल्फी पाइंट बनाया गया था, रक्तदाताओ के लिए रक्तदान उपरांत पौष्टिक स्वल्पाहार-चाय काफी की भी व्यवस्था बनाई गई थी, रक्तदान-उत्सव के दौरान ही कोटा-नगर के उभरते हुए प्रतिभाशाली-गायकों ने धार्मिक-देशभक्ति पुराने हिंदी गानों से गाकर उत्सव में चार चांद लगा दिए..शाम 06-बजे तक रक्तदाताओ की शिविर में लाइन लगी हुई, अंततः शाम 06-बजे तक 98-यूनिट ब्लड एकत्रित की गई।*

     

    *हरितछत्तीसगढ़ के पत्रकार मोहम्मद-जावेद खान सपत्नीक-पुत्र के साथ मृत्यु-उपरांत नेत्रदान करने का संकल्प-लिया:—-*

    *रक्तदान-उत्सव के दौरान ही कदम फाउंडेशन के सदस्यों की उपस्थिति में 05-लोगो ने नेत्रदान करने का संकल्प भी लिया, जिसमे की प्रमुख रूप से हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन के सदस्य के रूप मे जुड़े कोटा प्रेस क्लब के सचिव व हरित छत्तीसगढ़ के पत्रकार मोहम्मद जावेद खान सहित अपनी पत्नी व अपने पुत्र के साथ मृत्यु-उपरांत नेत्रदान करने कि वसियत कदम फाउंडेशन के सदस्यों की उपस्थिति में फार्म भरकर की गई, माता-पिता द्वारा नेत्रदान करने के संकल्प को देखकर अपेक्स-इंटरनेशनल स्कूल कोटा में क्लास 07-में पढ़ने वाले 13-वर्षीय मोहम्मद फैजान खान ने भी नेत्रदान करने का संकल्प लिया, रक्तदान-उत्सव के दौरान रक्तदान करने का जज्बा लिए अपने पिता के साथ मोहम्मद फैजान-खान भी रक्तदान करने शिविर पंहुचे थे, पर उम्र कम होने के कारण उनसे रक्तदान नही करवाया गया..13-वर्षीय बालक के जज्बे व हिम्मत की आयोजन-कर्ताओं सहित उपस्थित लोगो ने प्रशंसा करते हुए कहा कि मोहम्मद फैजान-खान के इस जज्बे व हिम्मत से आने वाली नई पीढ़ी व बाकी लोगो में जागरूकता के साथ प्रोत्साहित करेगी।*

     

     

    *रक्तदान-उत्सव के समापन के बाद हॉस्पिटल-ब्लड-मेडिसिन के सदस्यों सहित कदम-फाउंडेशन के सदस्यों में शामिल अरविंद पांडेय विश्वनाथ गुप्ता, सूरज साहू डॉ.चंद्रशेखर गुप्ता, मोहम्मद जावेद खान, अजय ठाकुर, दुर्गेश साहू, दिलीप गुप्ता, सहित अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम में पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कोटा नगर के अपने तमाम सहयोगियों अग्रसेन भवन संचालक कोटा-प्रेस क्लब के पत्रकार गण कोटा-नगर के बुद्धिजीवी-समाजिक कार्यकर्ताओ-जनप्रतिनिधियों सहित प्रमुख रूप से बिलासा-ब्लड-बैंक के सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए भविष्य में भी ऐसे जनहित-सामाजिक कार्यक्रमो के सफल आयोजन में सहयोग की अपेक्षा की कामना करते हुए पुनः से आभार व्यक्त किया।

  • सनातन वैदिक हिंदु धर्म का काम करने हमेंशा रहुंगा आगे-सुरेश   विश्व हिंदु महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष बने सुरेश अग्रवाल

    सनातन वैदिक हिंदु धर्म का काम करने हमेंशा रहुंगा आगे-सुरेश  विश्व हिंदु महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष बने सुरेश अग्रवाल

    सनातन वैदिक हिंदु धर्म का काम करने हमेंशा रहुंगा आगे-सुरेश 

    विश्व हिंदु महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष बने सुरेश अग्रवाल

    पत्थलगांव-ःसनातन वैदिक हिंदु एवं धर्म का काम के लिए मै हमेंशा बढचढ कर अपनी भागीदारी निभाउंगा। विखंडित हुये हिंदुओ को एकता के सुत्र मे बांधकर मातृ रक्षा करना मेरा प्रथम कर्त्तब्य होगा। भारत को तोडने वाली बाहरी शक्तियों को कतई बर्दाश्त नही किया जायेगा,यह बातें विश्व हिंदु महासंघ के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने प्रेसवार्ता के दौरान कही। कालका पीठाधीश्वर विश्व हिंदु महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत सुरेन्द्र नाथ अवधुत एवं विश्व हिंदु महासंघ के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री हेमंत कुमार सिंह ने समता कॉलोनी निवासी सुरेश अग्रवाल को प्रदेश अध्यक्ष की बडी जिम्मेदारी सौंपी है। उसके अलावा महासंघ के वरिष्ठ पदाधिकारीयों ने शुभम गर्ग को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मातृ शक्ति की ओर से प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी श्रृष्टि नारायण सिंह को दी गयी है,उसके अलावा राजेश कुमार अग्रवाल को छत्तीसगढ के प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी दी गयी है। विश्व हिंदु महासंघ की ओर से छत्तीसगढ मे इन सभी लोगो की नवीन पदस्थापना को लेकर हिंदु समाज मे बेहद खुशी का माहौल देखा जा रहा है,इस मौके पर विश्व हिंदु महासंघ के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल का कहना था कि महासंघ के वरिष्ठ पदाधिकारीयों ने उन पर जो विश्वास जताया है उस पर वे हमेंशा खरा उतरने की कोशिश करेंगे। पद एवं महासंघ की गोपनीयता बरकरार रखने के साथ-साथ हिंदुत्व के कामो मे बढचढ कर हिस्सा लेंगे, उनका कहना था कि हिंदु समाज को संगठित करना उनकी पहली जिम्मेदारी है। धर्म की रक्षा एवं उसके प्रति समर्पित होकर समाज को सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी भी महत्वपूर्ण रूप से निभायी जायेगी। उनका कहना था कि सनातन संस्कृति मे गाय को हमेंशा मां का दर्जा दिया गया है,गायो पर होने वाले अत्याचार अब बर्दाश्त नही किये जायेंगे।।

error: Content is protected !!