Chhattisgarh

Kota-Updete:-हॉस्पिटल ब्लड-मेडिसिन के आयोजित रक्तदान-उत्सव में 98-रक्तवीरो ने रक्तदान कर उत्सव मनाया..05-लोगो ने नेत्रदान का संकल्प-लिया।

Kota-Updete:-हॉस्पिटल ब्लड-मेडिसिन के आयोजित रक्तदान-उत्सव में 98-रक्तवीरो ने रक्तदान कर उत्सव मनाया..05-लोगो ने नेत्रदान का संकल्प-लिया।

कोटा-नगर सहित ग्रामीण-इलाकों के युवाओ-युवतीयो में रक्तदान को लेकर रहा जबरदस्त उत्साह…शाम 06-बजे तक चला रक्तदान-उत्सव शिविर।

रक्तदान-नेत्रदान को लेकर शिविर में रायपुर-बिलासपुर से पंहुचे डॉक्टरों ने महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए डोनरो का उत्साहवर्धन-किया।Ad

आयोजनकर्ता-हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन ने नए-पुराने डोनरो को प्रशस्ति पत्र सहित मेडल देकर सम्मानित किया।

रक्तदान-उत्सव में नगर के प्रतिभाशाली-उभरते हुए गायकों ने अपनी प्रस्तुति देकर रक्तदान-उत्सव में चार चांद लगा दिया।

*दिनांक:-08/01/2024*

 

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।

 

*करगीरोड-कोटा:-रविवार 07-जनवरी को अग्रसेन-भवन कोटा मे समाजिक-संस्था हॉस्पिटल-ब्लड-मेडिसिन द्वारा आयोजित रक्तदान-उत्सव शिविर में रक्तदान को लेकर सुबह से ही रक्तदाताओं में अच्छा-खासा-उत्साह देखने को मिला, आयोजन-कर्ताओं ने रक्तदान-उत्सव की तैयारी पिछले 01-हफ्ते से प्रचार-प्रसार के माध्यम सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म सहित कोटा प्रेस क्लब के पत्रकारों द्वारा खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करने के सहयोग उपरांत शनिवार को देर रात तक हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन के सदस्यों ने अग्रेसन-भवन में रक्तदान-उत्सव की पूर्ण तैयारी की जा चुकी थी, रविवार की सुबह मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी की तस्वीरों पर माल्यर्पण-पूजा अर्चना करने के बाद रक्तदान-उत्सव की शुरुआत हुई।*

 

*फर्स्ट-टाइम डोनर युवा-युवती रक्तदान-उत्सव में पंहुचकर पूरे उत्साह के साथ रक्तदान किया:–*

 

 

*रक्तदान को लेकर कोटा-नगर सहित कोटा से लगे आसपास के ग्रामीण-इलाकों के युवाओं-युवतियो खासकर फर्स्ट टाइम डोनरो ने उत्साहित होकर रक्तदान किया, हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन से जुड़े पुराने डोनरो ने भी समय निकालकर शिविर में पंहुचकर पूरे उत्साह से रक्तदान किया, इस दौरान रायपुर-बिलासपुर से मेडिकल विशेषज्ञ-डॉक्टरों की टीम भी शिविर में पहुचकर रक्तदाताओ को रक्तदान व नेत्रदान करने के लिए प्रेरित किया, रक्तदान व नेत्रदान से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की इस दौरान हॉस्पिटल-ब्लड मेडिसिन के सदस्यों ने मेडिकल-विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम का पुष्पगुच्छ से अभिनंदन किया, साथ ही पहली बार रक्तदान करने वाले रक्तदाताओ से उनके विचार जाने गए, रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओ को आयोजन-कर्ताओं द्वारा प्रशस्ति-पत्र सहित मेडल देकर सम्मानित किया गया, आयोजन-कर्ताओं द्वारा रक्तदान-उत्सव कार्यक्रम में इस बार अग्रसेन भवन में आकर्षक साज-सज्जा के साथ बैलून से सजावट की गई थी, रक्तदाताओ के लिए अलग से सेल्फी पाइंट बनाया गया था, रक्तदाताओ के लिए रक्तदान उपरांत पौष्टिक स्वल्पाहार-चाय काफी की भी व्यवस्था बनाई गई थी, रक्तदान-उत्सव के दौरान ही कोटा-नगर के उभरते हुए प्रतिभाशाली-गायकों ने धार्मिक-देशभक्ति पुराने हिंदी गानों से गाकर उत्सव में चार चांद लगा दिए..शाम 06-बजे तक रक्तदाताओ की शिविर में लाइन लगी हुई, अंततः शाम 06-बजे तक 98-यूनिट ब्लड एकत्रित की गई।*

 

*हरितछत्तीसगढ़ के पत्रकार मोहम्मद-जावेद खान सपत्नीक-पुत्र के साथ मृत्यु-उपरांत नेत्रदान करने का संकल्प-लिया:—-*

*रक्तदान-उत्सव के दौरान ही कदम फाउंडेशन के सदस्यों की उपस्थिति में 05-लोगो ने नेत्रदान करने का संकल्प भी लिया, जिसमे की प्रमुख रूप से हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन के सदस्य के रूप मे जुड़े कोटा प्रेस क्लब के सचिव व हरित छत्तीसगढ़ के पत्रकार मोहम्मद जावेद खान सहित अपनी पत्नी व अपने पुत्र के साथ मृत्यु-उपरांत नेत्रदान करने कि वसियत कदम फाउंडेशन के सदस्यों की उपस्थिति में फार्म भरकर की गई, माता-पिता द्वारा नेत्रदान करने के संकल्प को देखकर अपेक्स-इंटरनेशनल स्कूल कोटा में क्लास 07-में पढ़ने वाले 13-वर्षीय मोहम्मद फैजान खान ने भी नेत्रदान करने का संकल्प लिया, रक्तदान-उत्सव के दौरान रक्तदान करने का जज्बा लिए अपने पिता के साथ मोहम्मद फैजान-खान भी रक्तदान करने शिविर पंहुचे थे, पर उम्र कम होने के कारण उनसे रक्तदान नही करवाया गया..13-वर्षीय बालक के जज्बे व हिम्मत की आयोजन-कर्ताओं सहित उपस्थित लोगो ने प्रशंसा करते हुए कहा कि मोहम्मद फैजान-खान के इस जज्बे व हिम्मत से आने वाली नई पीढ़ी व बाकी लोगो में जागरूकता के साथ प्रोत्साहित करेगी।*

 

 

*रक्तदान-उत्सव के समापन के बाद हॉस्पिटल-ब्लड-मेडिसिन के सदस्यों सहित कदम-फाउंडेशन के सदस्यों में शामिल अरविंद पांडेय विश्वनाथ गुप्ता, सूरज साहू डॉ.चंद्रशेखर गुप्ता, मोहम्मद जावेद खान, अजय ठाकुर, दुर्गेश साहू, दिलीप गुप्ता, सहित अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम में पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कोटा नगर के अपने तमाम सहयोगियों अग्रसेन भवन संचालक कोटा-प्रेस क्लब के पत्रकार गण कोटा-नगर के बुद्धिजीवी-समाजिक कार्यकर्ताओ-जनप्रतिनिधियों सहित प्रमुख रूप से बिलासा-ब्लड-बैंक के सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए भविष्य में भी ऐसे जनहित-सामाजिक कार्यक्रमो के सफल आयोजन में सहयोग की अपेक्षा की कामना करते हुए पुनः से आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!